menu-icon
India Daily

विराट कोहली रेलवे के खिलाफ विजय हजारे मैच से बाहर, पंत और हर्षित राणा खेलेंगे

पूर्व भारतीय स्पिनर सरनदीप ने मीडिया को बताया कि कोहली उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज हर्षित राणा टीम के साथ जुड़कर खेलने के लिए तैयार हैं.

Gyanendra Sharma
विराट कोहली रेलवे के खिलाफ विजय हजारे मैच से बाहर, पंत और हर्षित राणा खेलेंगे
Courtesy: Photo-Social Media

बेंगलुरु: भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली मंगलवार को विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप डी मैच में दिल्ली की टीम का हिस्सा नहीं होंगे. दिल्ली और रेलवे के बीच अलूर में होने वाले इस मुकाबले से कोहली की गैरमौजूदगी की पुष्टि दिल्ली के हेड कोच सरनदीप सिंह ने की. 

पूर्व भारतीय स्पिनर सरनदीप ने मीडिया को बताया कि कोहली उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज हर्षित राणा टीम के साथ जुड़कर खेलने के लिए तैयार हैं.

दिल्ली के लिए दो मैच खेले विराट कोहली

विराट कोहली ने इस घरेलू वनडे टूर्नामेंट में शानदार वापसी की थी. उन्होंने पहले दो मैचों में आंध्र प्रदेश के खिलाफ 131 रन और गुजरात के खिलाफ 77 रनों की शानदार पारियां खेलीं. इन प्रदर्शनों से दिल्ली को लगातार जीत मिली और कोहली ने लिस्ट ए क्रिकेट में अपने 16,000 रन पूरे करने का कीर्तिमान भी स्थापित किया. हालांकि, इसके बाद वे कुछ मैचों से बाहर रहे और अब रेलवे के खिलाफ भी नहीं खेलेंगे.

कोहली की अनुपस्थिति का कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज बताया जा रहा है, जो 11 जनवरी से शुरू हो रही है. वे जल्द ही राष्ट्रीय टीम के साथ जुड़कर तैयारी में जुट जाएंगे. बीसीसीआई के नियमों के तहत सेंट्रली कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ियों को कम से कम दो घरेलू मैच खेलने होते हैं, जिसे कोहली ने पहले ही पूरा कर लिया है.

ऋषभ पंत और हर्षित राणा खेलेंगे

दूसरी ओर, ऋषभ पंत और हर्षित राणा की वापसी दिल्ली टीम के लिए बड़ा बूस्ट है. पंत अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से टीम को मजबूती देंगे, जबकि हर्षित की तेज गेंदबाजी रेलवे के बल्लेबाजों को परेशान कर सकती है. सरनदीप सिंह ने कहा, "पंत और हर्षित खेलेंगे. हमारी टीम संतुलित है और ग्रुप में मजबूत स्थिति बनाए रखने की कोशिश करेंगे."

विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली की टीम अब तक अच्छा प्रदर्शन कर रही है. कोहली की गैरमौजूदगी में अन्य खिलाड़ी जिम्मेदारी संभालेंगे. यह मैच दिल्ली के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि ग्रुप स्टेज में हर अंक मायने रखता है. क्रिकेट प्रेमी कोहली की राष्ट्रीय टीम में वापसी का इंतजार कर रहे हैं, जहां वे न्यूजीलैंड के खिलाफ फिर से धमाल मचाने को तैयार होंगे.