menu-icon
India Daily

IPL 2025: चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में 51 रन बनाते ही कोहली करेंगे 'विराट' कारनामा, बन जाएंगे नंबर वन बल्लेबाज

IPL 2025: चेन्नई के खिलाफ होने वाले मुकाबले में अगर विराट कोहली 51 रन बना लेते हैं, तो वे बड़ा कारनामा कर देंगे. कोहली आईपीएल के इतिहास में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे और वे डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ देंगे.

Virat Kohli
Courtesy: Social Media

IPL 2025: आईपीएल 2025 अपने चरम पर है और 3 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच होने वाला मुकाबला सुर्खियां बटोर रहा है. इस हाई-वोल्टेज मैच में RCB के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास इतिहास रचने का मौका है. कोहली मात्र 51 रन बनाते ही IPL में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. 

बता दें कि कोहली इस सीजन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और टीम को लगातार जीत दिला रहे हैं. बेंगलुरु की टीम इस समय अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है लेकिन अगर वे इस मुकाबले में जीत हासिल कर लेते हैं, तो नंबर वन पर पहुंच सकते हैं.

विराट कोहली के निशाने पर वार्नर का रिकॉर्ड

विराट कोहली चेन्नई के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में उतरते ही एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर हैं. वह IPL में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने से सिर्फ 51 रन दूर हैं. यह रिकॉर्ड अभी डेविड वार्नर के नाम है, जिन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 26 मैचों में 1134 रन बनाए हैं. कोहली ने CSK के खिलाफ 34 मैचों में 1084 रन बनाए हैं. अगर वह आज 51 रन जोड़ लेते हैं, तो वार्नर को पीछे छोड़कर नंबर वन बन जाएंगे.

CSK के खिलाफ कोहली का दबदबा

कोहली का CSK के खिलाफ प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने CSK के खिलाफ 34 मैचों में 1084 रन बनाए, जिसमें 9 अर्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 90* है. CSK के खिलाफ उनका औसत 37.37 और स्ट्राइक रेट 125.46 है. अगर कोहली आज 16 रन और बना लेते हैं, तो वह CSK के खिलाफ 1100 रन पूरे कर लेंगे. यह उपलब्धि वह दिल्ली कैपिटल्स (1130 रन) और पंजाब किंग्स (1104 रन) के खिलाफ पहले ही हासिल कर चुके हैं.

IPL 2025 में कोहली की शानदार फॉर्म

IPL 2025 में विराट कोहली ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है. उन्होंने 10 मैचों में 63.29 की शानदार औसत से 443 रन बनाए हैं. वह ऑरेंज कैप की दौड़ में पांचवें स्थान पर हैं. 

एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन

  • विराट कोहली: 1130 रन (दिल्ली कैपिटल्स)  
  • विराट कोहली: 1104 रन (पंजाब किंग्स)  
  • डेविड वार्नर: 1093 रन (KKR)  
  • विराट कोहली: 1084 रन (CSK)  
  • रोहित शर्मा: 1083 रन (KKR)

Topics