menu-icon
India Daily

4 महीने बाद कोहली ने भारत की धरती पर रखा कदम, वीडियो में देखें दिल्ली एयरपोर्ट पर रॉयल एंट्री

Virat Kohli: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल 2025 के बाद से लंदन में थे. हालांकि, अब वे 4 महीने बाद भारत वापस लौट चुके हैं और वे भारतीय टीम के साथ भी जुड़ेंगे. उनका एयरपोर्ट से बाहर निकलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Virat Kohli
Courtesy: Grab From X

Virat Kohli: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली लंबे समय से भारत के लिए खेलते हुए दिखाई नहीं दिए हैं और फैंस उन्हें एक्शन में नहीं देख पाए हैं. हालांकि, अब जल्द ही फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्टूबर से कोहली टीम इंडिया के लिए वनडे सीरीज में खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं. इसी कड़ी में अब वे ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने के लिए भारत पहुंच चुके हैं.

विराट कोहली चार महीने के लंबे ब्रेक के बाद मंगलवार को भारत लौट आए. वह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे. दिल्ली हवाई अड्डे पर कोहली को देखा गया, जहां वह तेजी से टर्मिनल से निकलकर अपनी कार में सवार हुए और प्रशंसकों को ज्यादा समय नहीं दे पाए.

आईपीएल 2025 के बाद से लंदन में थे विराट कोहली

विराट कोहली आईपीएल 2025 के समापन के बाद अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और दोनों बच्चों के साथ लंदन चले गए थे. इस साल आईपीएल में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पहली बार खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. मई में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्होंने इंग्लैंड के दौरे में हिस्सा नहीं लिया था.

ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल

  • पहला वनडे: 19 अक्टूबर, पर्थ
  • दूसरा वनडे: 23 अक्टूबर, एडिलेड
  • तीसरा वनडे: 25 अक्टूबर, सिडनी
  • पहला टी20: 29 अक्टूबर, कैनबरा
  • दूसरा टी20: 31 अक्टूबर, मेलबर्न
  • तीसरा टी20: 2 नवंबर, होबार्ट
  • चौथा टी20: 6 नवंबर, गोल्ड कोस्ट

कोहली की वापसी का महत्व

यह सीरीज कोहली के लिए बेहद खास है क्योंकि वह इस साल चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. उनके वनडे करियर को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं और यह दौरा उनके लिए एक महत्वपूर्ण मौका होगा.

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की वनडे टीम

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा , विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल.