Virat Kohli and Anushka Sharma: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने IPL 2025 प्लेऑफ से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाड़ियों के साथ पिकलबॉल खेलकर धमाल मचा दिया है. बेंगलुरु में बारिश के कारण RCB का अभ्यास रद्द होने के बाद यह मजेदार सेशल रखा गया. RCB ने इस मौके की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए, जो तेजी से वायरल हो गए. फैंस ने इस जोड़ी को ‘राजा और रानी’ करार दिया.
तस्वीरों में विराट और अनुष्का हंसते, खेलते और हाई-फाइव करते नजर आए. दोनों ने एक-दूसरे के साथ शानदार तालमेल दिखाया, जिससे यह साफ था कि उन्होंने या तो कोई पॉइंट जीता या पूरा मैच. उनके साथ RCB के दिनेश कार्तिक और उनकी पत्नी, स्क्वैश चैंपियन दीपिका पल्लीकल भी थीं. फिल साल्ट, रोमारियो शेफर्ड और सुयश प्रभुदेसाई जैसे खिलाड़ियों ने भी इस मैत्रीपूर्ण खेल में हिस्सा लिया.
सोशल मीडिया पर फैंस ने इस जोड़ी की केमिस्ट्री की खूब तारीफ की. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, 'भाई ने टेस्ट क्रिकेट छोड़कर पिकलबॉल शुरू कर दिया, अब ओलंपिक मेडल भी पक्का!' दूसरे ने कहा, 'विराट और अनुष्का एक ही टीम में, राजा-रानी की जोड़ी!' एक फैन ने इसे #RCBStyle का गोल बताया. इस पल ने फैंस को खूब लुभाया, खासकर तब जब विराट के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की खबर ने सबको भावुक कर दिया था.
विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की, जिसने क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया. उनके जुनून, नेतृत्व और बल्लेबाजी ने भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. फैंस के लिए यह एक युग का अंत है. इस घोषणा के बाद पिकलबॉल का यह हल्का-फुल्का पल उनके लिए राहत और खुशी का मौका बना. फैंस ने सोशल मीडिया पर उनकी सादगी और अनुष्का के साथ उनकी बॉन्डिंग की तारीफ की.
IPL 2025 में RCB शानदार फॉर्म में है. 14 पॉइंट्स के साथ वे पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर हैं. उनका अगला मुकाबला 23 मई को बेंगलुरु में सनराइजर्स हैदराबाद से होगा, इसके बाद ऋषभ पंत की लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अंतिम लीग मैच है. प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए RCB को सिर्फ एक जीत की जरूरत है. विराट की बल्लेबाजी इस सीजन में भी धमाकेदार रही है, और फैंस को उनसे बड़ी उम्मीदें हैं.