Virat Kohli: आईपीएल का 17वां सीजन 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है. जिसके पहले सभी खिलाड़ी अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली अलग अंदाज में वापसी कर रहे हैं. जहां वो ग्राउंड पर बल्ले से धमाल मचाते नजर आने वाले हैं. वहीं उनका एक अलग अंदाज फैंस फैंस को आकर्षित कर रहा है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल से पहले ही नए लूक में नजर आए हैं. उनके इस नए लूक को लेकर इस समय खूब चर्चा हो रही है. वहीं आईपीएल के पहले कोहली ग्राउंड पर खूब पसीना बहा रहे हैं. वो नेट पर जमकर मेहनत कर रहे हैं.
हेयर स्टाइल के साथ आईब्रो पर भी चलवाया छूरा
विराट कोहली के इस नए लूक को फैंस जमकर शेयर कर रहे हैं. इस नए लूक में विराट कोहली अपने हेयर स्टाइल के साथ ही अपने आईब्रो पर भी कट लगवाए नजर आ रहे हैं. विराट का ये नया लूक फैंस को खूब पसंद आ रहा है.
Virat Kohli's New hair looks for the IPL 2024....!!!!! 🐐 pic.twitter.com/L77kgT32dY
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) March 19, 2024Also Read
आईपीएल में विराट लगा चुके हैं सात शतक
विराट कोहली आईपीएल अभी तक 237 मुकाबले खेल चुके हैं. इन मुकाबलों की 229 पारियों में 7 शतक और 50 अर्धशतक के साथ 7263 रन बना चुके हैं. विराट आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में सबसे टॉप पर हैं. जबकि वो आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली लिस्ट में भी टॉप-5 में मौजूद हैं. जबकि विराट भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 117 मैचों के 109 पारियों 1 शतक और 37 अर्धशतक के साथ 4037 रन बनाए हैं.
#ViratKohli in nets at #RCBUnbox pic.twitter.com/ufwJarmL2u
— RCBIANS OFFICIAL (@RcbianOfficial) March 19, 2024