menu-icon
India Daily

विश्व कप से पहले वैभव सूर्यवंशी का बड़ा धमाका, साउथ अफ्रीका के खिलाफ जड़ डाला तूफानी शतक

भारत और साउथ अफ्रीका की अंडर-19 टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसके तीसरे और आखिरी मुकाबले में भारत के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने तूफानी पारी खेली.

Anuj
Edited By: Anuj
विश्व कप से पहले वैभव सूर्यवंशी का बड़ा धमाका, साउथ अफ्रीका के खिलाफ जड़ डाला तूफानी शतक
Courtesy: social media

नई दिल्ली: युवा और प्रतिभाशाली बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार शतक लगाकर फिर से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. अंडर-19 वर्ल्ड कप से पहले वनडे मैच में उनका शतक भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है. वैभव ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए खूब चौके-छक्के लगाए. यह भारत के लिए यूथ वनडे में उनका तीसरा शतक है.

वैभव की विस्फोटक पारी

भारत और साउथ अफ्रीका की अंडर-19 टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. पहले दो मैच जीतकर भारत पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुका है. दूसरे मैच में वैभव ने तूफानी अर्धशतक लगाया था, लेकिन शतक पूरा नहीं कर पाए थे. इस बार उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी और सिर्फ 63 गेंदों में 100 रन पूरे कर लिए. वैभव ने अपनी विस्फोटक पारी में 7 चौके और 8 छक्के लगाए. 

कप्तान के तौर पर पहला शतक

यह सीरीज वैभव के लिए खास इसलिए भी रही क्योंकि वे टीम की कप्तानी कर रहे हैं. बतौर कप्तान यह उनका पहला शतक है. कुल मिलाकर यह उनके करियर का 10वां शतक है. इसी महीने अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला जाएगा, जिसकी मेजबानी साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे संयुक्त रूप से करेंगे. अगर वैभव को वहां की पिचें रास आ गईं, तो वे वर्ल्ड कप में भी शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं.

एरॉन जॉर्ज के साथ बड़ी साझेदारी

वैभव ने 74 गेंदों में 127 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 10 छक्के और 9 चौके लगाए. उन्होंने एरॉन जॉर्ज के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 227 रनों की बड़ी साझेदारी की. जहां वैभव तेजी से रन बना रहे थे, वहीं जॉर्ज ने भी समझदारी से बल्लेबाजी की. इस मजबूत शुरुआत की वजह से भारतीय टीम बड़ा स्कोर खड़ा कर पाई.

किन देशों में लगा चुके हैं शतक

वैभव सूर्यवंशी भारत के अलावा यूएई, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, कतर और अब साउथ अफ्रीका में भी शतक लगा चुके हैं. आने वाले समय में देखना दिलचस्प होगा कि यह युवा खिलाड़ी और कितने रिकॉर्ड बनाता हैं. फिलहाल, वे 14 साल के हैं और मार्च में 15 के हो जाएंगे. इतनी कम उम्र में उनका प्रदर्शन वाकई काबिले-तारीफ है.