menu-icon
India Daily

क्या भारत में खेलने के लिए राजी होगा बांग्लादेश? BCB और ICC के बीच होगी अहम बातचीत

ICC और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के बीच जल्द ही बातचीत होने वाली है. यह बैठक खास तौर पर बांग्लादेश के उस फैसले पर चर्चा के लिए होगी, जिसमें उसने भारत में अपने T-20 वर्ल्ड कप मैच खेलने से मना किया है.

Anuj
Edited By: Anuj
क्या भारत में खेलने के लिए राजी होगा बांग्लादेश? BCB और ICC के बीच होगी अहम बातचीत
Courtesy: Social Media

नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के रिश्ते इस समय काफी खराब दौर से गुजर रहे हैं और इसका असर अब क्रिकेट पर भी साफ दिखने लगा है. हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के आदेश पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज कर दिया.

भारत-बांग्लादेश के बीच तनाव

इस कदम से बांग्लादेश काफी नाराजगी देखने को मिली. बांग्लादेश ने सख्त कदम उठाते हुए T-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी टीम को भारत भेजने से मना कर दिया. इतना ही नहीं बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने इस मामले को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के समक्ष रखा. अब इस मामले पर एक बड़ा अपडेट सामने आया है.

ICC और BCB के बीच बातचीत

इस पूरे मामले को सुलझाने के लिए ICC और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के बीच जल्द ही बातचीत होने वाली है. यह बैठक खास तौर पर बांग्लादेश के उस फैसले पर चर्चा के लिए होगी, जिसमें उसने भारत में अपने T20 वर्ल्ड कप मैच खेलने से मना किया है.

BCB ने ICC को लिखा पत्र

जानकारी के मुताबिक, BCB ने 4 जनवरी को ICC को एक पत्र भेजा था, जिसमें उसने बांग्लादेश के सभी मैच भारत से बाहर कराने पर विचार करने की मांग की थी. BCB ने खिलाड़ियों की सुरक्षा को इसकी वजह बताया है. रिपोर्ट के अनुसार, ICC और BCB के बीच फोन पर बातचीत तय है. इस दौरान ICC, BCB से मौजूदा शेड्यूल के अनुसार, भारत में ही मैच खेलने की अनुमति देने का अनुरोध कर सकता है.

T-20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल

T20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होगा. यह टूर्नामेंट 7 फरवरी से शुरू होकर 8 मार्च तक चलेगा. तय कार्यक्रम के अनुसार, बांग्लादेश को अपने पहले तीन ग्रुप-C मैच कोलकाता में खेलने हैं. इसके बाद बांग्लादेश का आखिरी ग्रुप मैच 17 फरवरी को मुंबई में नेपाल के खिलाफ होना है

7 फरवरी- बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज (कोलकाता)

9 फरवरी- बांग्लादेश बनाम इटली (कोलकाता)

14 फरवरी- बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड (कोलकाता)

17 फरवरी- बांग्लादेश बनाम नेपाल (मुंबई)

सरकार की सलाह पर BCB का फैसला

BCB ने ICC को भेजे अपने पत्र में कहा है कि यह कदम बांग्लादेश सरकार की सलाह के बाद उठाया गया है. सरकार ने मौजूदा हालात को देखते हुए भारत में बांग्लादेशी खिलाड़ियों और नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी. हालांकि, अब तक बांग्लादेश सरकार की ओर से कोई आधिकारिक ट्रैवल एडवाइजरी या भारत आने-जाने पर रोक नहीं लगाई गई है.

BCB ने यह भी साफ किया है कि इस मामले पर ICC और सरकार से बातचीत करने की जिम्मेदारी बोर्ड अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम और CEO निजामुद्दीन चौधरी को दी गई है. अब सभी की नजर ICC और BCB के बीच होने वाली बैठक पर टिकी है, जहां यह फैसला हो सकता है कि बांग्लादेश T20 वर्ल्ड कप 2026 के मैच भारत में खेलेगा या उसके मुकाबलों के लिए कोई दूसरा विकल्प निकाला जाएगा.