menu-icon
India Daily

'भारत में ही खेलने होंगे मैच', बांग्लादेश को ICC की दो टूक; T20 वर्ल्ड कप में वेन्यू शिफ्ट की मांग ठुकराई

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के मैच भारत से शिफ्ट करने की मांग की थी, लेकिन ICC ने साफ कहा कि वेन्यू नहीं बदले जाएंगे और मैच भारत में ही खेले जाएंगे.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
'भारत में ही खेलने होंगे मैच', बांग्लादेश को ICC की दो टूक; T20 वर्ल्ड कप में वेन्यू शिफ्ट की मांग ठुकराई
Courtesy: x

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और ICC के बीच तनाव बढ़ गया है. BCB ने सुरक्षा कारणों से अपने मैच भारत से शिफ्ट करने की मांग की थी, लेकिन ICC ने इसे खारिज कर दिया है. आईसीसी के अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि बांग्लादेश को अपने सभी ग्रुप मैच भारत में ही खेलने होंगे, अन्यथा उन्हें पॉइंट गंवाने पड़ सकते हैं. 

BCB की वेन्यू शिफ्ट की मांग

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बैन किए जाने के बाद सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अपने मैच भारत से शिफ्ट करने की मांग की थी. BCB ने ICC को खत लिखकर कहा कि भारत में मैच खेलना खिलाड़ियों और स्टाफ के लिए जोखिम भरा हो सकता है. विशेष रूप से कोलकाता और मुंबई में होने वाले मैचों के लिए यह चिंता जताई गई थी.

ICC का कड़ा रुख

ICC के अध्यक्ष जय शाह और अन्य अधिकारी मुंबई में BCB के प्रतिनिधियों से मिले. बैठक के बाद ICC ने स्पष्ट किया कि वेन्यू शिफ्ट नहीं किया जाएगा. अधिकारियों ने कहा कि बांग्लादेश को भारत में ही मैच खेलने होंगे और यदि वे ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें पॉइंट गंवाने होंगे. ICC के इस फैसले से BCB की योजना को चुनौती मिली.

भारत में BCB के मैच शेड्यूल

BCB को टी20 वर्ल्ड कप 2026 में 7 फरवरी को विंडीज, 9 फरवरी को इटली, 14 फरवरी को इंग्लैंड और 17 फरवरी को नेपाल से मुकाबला करना है. कोलकाता और मुंबई में होने वाले इन मैचों के लिए BCB को अब अपने खिलाड़ी और टीम स्टाफ भारत में ही रहकर तैयारी करनी होगी.

इतिहास में भी हुआ है ऐसा

1996 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज ने सुरक्षा कारणों से श्रीलंका में मैच खेलने से इनकार किया था. तब भी दोनों टीमों को अपने पॉइंट गंवाने पड़े थे. इस इतिहास के उदाहरण से ICC ने BCB को चेतावनी दी कि वेन्यू शिफ्ट करना संभव नहीं है.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर असर

ICC के इस निर्णय से बांग्लादेशी खिलाड़ियों और बोर्ड के बीच खिंचाव बढ़ सकता है. वहीं, भारत में मैचों की सुरक्षा और आयोजन पर ध्यान केंद्रित रहेगा. खेल विशेषज्ञों का कहना है कि यह फैसला टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन और क्रिकेट राजनीति पर भी असर डाल सकता है.