menu-icon
India Daily

Ashes 2025: ट्रेविस हेड ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, 69 गेंदों पर शतक लगाकर पहली बार किया ऐसा कारनामा

एशेज के पहले मुकाबले में पर्थ में ट्रेविस हेड ने 69 गेंदों पर शतक लगाया. इसी के साथ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है और कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए.

Travis Head
Courtesy: X

पर्थ: इंग्लैंड के खिलाफ एशेज 2025 के पहले मुकाबले में ट्रेविस हेड ने बेहतरीन पारी खेली है. उन्होंने इस मुकाबले में 69 गेंदों पर शतकीय पारी खेली और इसके साथ ही इतिहास रच दिया है. 

हेड टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में चेज करते हुए चौथी पारी में शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह कारनामा कोई भी बल्लेबाजी नहीं कर सका था. 

ट्रेविस हेड का शनदार शतक

हेड ने इंग्लिश गेंदबाजों की धुलाई करते हुए 69 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया. उन्होंने 83 गेंदों का सामना करते हुए 123 रनों की पारी खेली. इस दौरान हेड के बल्ले से 16 चौके और 4 छक्के निकले. इसी के साथ उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

ट्रेविस हेड ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

हेड टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में चौथी पारी में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इसके अलावा वे एशेज के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में भी दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. इसके अलावा बाएं हाथ के बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ओपनर के तौर पर सबसे तेज शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने जीता मुकाबला

पर्थ में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार खेल दिखाया और हेड के शतक के दम पर मुकाबले को अपने नाम कर लिया. इंग्लिश टीम ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 205 रनों का लक्ष्य दिया था और कंगारु टीम ने इस 2 विकेट के नुकसान पर अपने नाम कर लिया.

मिचेल स्टार्क ने गेंद से किया कमाल

हेड के शानदार शतक से पहले मिचेल स्टार्क ने गेंद के साथ कमाल दिखाया था. उन्होंने इस मुकाबले की पहली पारी में 7 विकेट हासिल कर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी थी और 172 रनों पर समेट दिया था.

इसके अलावा दूसरी पारी में भी 3 विकेट अपने नाम किया और मैच में कुल 10 विकेट हासिल किए. इसी के साथ उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया और वे ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो बने.