menu-icon
India Daily

100 रुपये में टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के मैचों का उठाएं लुत्फ, देर होने से पहले यहां जानें टिकट बुक करने की AtoZ जानकारी

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने गुरुवार को बड़ा ऐलान किया है. ICC मेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है. यह टूर्नामेंट 7 फरवरी से 8 मार्च 2026 तक खेला जाएगा.

auth-image
Edited By: Anuj
Ticket sales for the 2026 ICC Men's T20 World Cup begin

स्पोर्ट्स: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने गुरुवार को बड़ा ऐलान किया है. ICC मेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है. यह टूर्नामेंट 7 फरवरी से 8 मार्च 2026 तक खेला जाएगा, जिसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से कर रहे हैं. फैंस आसानी से स्टेडियम में जाकर मैचों का लुत्फ उठा सके, इस बात को ध्यान में रखते हुए टिकटों की कीमत काफी कम रखी गई है. 

टिकटों की बिक्री शुरू

खबरों के मुताबिक, टिकटों की बिक्री 11 दिसंबर शाम 6:45 बजे से शुरू हो गई है. भारत में टिकटों की शुरुआती कीमत सिर्फ 100 रुपये रखी गई है, जबकि श्रीलंका में LKR 1000 यानी लगभग 295 भारतीय रुपये में टिकट उपलब्ध होंगे. ICC ने बताया कि इस बार 20 लाख से ज्यादा टिकट फैंस के लिए उपलब्ध रहेंगे, ताकि अधिक से अधिक लोग विश्व कप का आनंद ले सकें.

अमेरिका के खिलाफ आगाज करेगा भारत

टूर्नामेंट की शुरुआत कोलंबो में पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच होने वाले मुकाबले से होगी. इसके बाद कोलकाता में वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश के बीच मैच खेला जाएगा. वहीं, भारतीय टीम अमेरिका के खिलाफ टूर्नामेंट में आगाज करेगी. यह मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा.

'विश्वस्तरीय क्रिकेट का अनुभव कर सके'

ICC के सीईओ संजोग गुप्ता ने कहा कि टिकट बिक्री का पहला चरण अबतक के सबसे सुलभ और वैश्विक ICC आयोजन को कामयाब बनाने की दिशा में हमारी यात्रा का एक महत्वपूर्ण कदम है. उनका कहना है कि ICC का लक्ष्य है कि हर पृष्ठभूमि, हर देश और हर आर्थिक स्तर का फैन स्टेडियम में बैठकर विश्वस्तरीय क्रिकेट का अनुभव कर सके. इसी सोच के तहत टिकटों की शुरुआती कीमत बहुत कम रखी गई है.

'भारत में विश्व कप को लेकर उत्साह'

वहीं, BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने भी इस पहल की सराहना की है. उन्होंने कहा कि कम कीमत वाले टिकटों की वजह से भारत में विश्व कप को लेकर उत्साह और बढ़ गया है.  BCCI का लक्ष्य है कि हर मैच में दर्शकों को शानदार अनुभव मिले, फिर चाहे वह स्टेडियम की सुविधा हो, सुरक्षा व्यवस्था हो या मैच का रोमांच. उन्होंने कहा कि भारत का क्रिकेट के प्रति जुनून इस टूर्नामेंट में नए स्तर पर देखने को मिलेगा.