स्पोर्ट्स: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने गुरुवार को बड़ा ऐलान किया है. ICC मेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है. यह टूर्नामेंट 7 फरवरी से 8 मार्च 2026 तक खेला जाएगा, जिसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से कर रहे हैं. फैंस आसानी से स्टेडियम में जाकर मैचों का लुत्फ उठा सके, इस बात को ध्यान में रखते हुए टिकटों की कीमत काफी कम रखी गई है.
𝗧𝗛𝗘 𝗧𝗜𝗖𝗞𝗘𝗧𝗦 𝗔𝗥𝗘 𝗢𝗨𝗧 🎟️
— ICC (@ICC) December 11, 2025
At historic low entry-level prices, witness the world’s best in action at the ICC Men's #T20WorldCup 2026 in India and Sri Lanka ➡️ https://t.co/MSLEQzcObb pic.twitter.com/iMBPdpixMf
खबरों के मुताबिक, टिकटों की बिक्री 11 दिसंबर शाम 6:45 बजे से शुरू हो गई है. भारत में टिकटों की शुरुआती कीमत सिर्फ 100 रुपये रखी गई है, जबकि श्रीलंका में LKR 1000 यानी लगभग 295 भारतीय रुपये में टिकट उपलब्ध होंगे. ICC ने बताया कि इस बार 20 लाख से ज्यादा टिकट फैंस के लिए उपलब्ध रहेंगे, ताकि अधिक से अधिक लोग विश्व कप का आनंद ले सकें.
The tickets for the ICC Men's #T20WorldCup 2026 are now LIVE! 🥳
— BCCI (@BCCI) December 11, 2025
Cheer for #TeamIndia from the stands and grab your tickets now 👉 https://t.co/7bwtnrDDYD pic.twitter.com/wYjtN4cLVO
टूर्नामेंट की शुरुआत कोलंबो में पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच होने वाले मुकाबले से होगी. इसके बाद कोलकाता में वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश के बीच मैच खेला जाएगा. वहीं, भारतीय टीम अमेरिका के खिलाफ टूर्नामेंट में आगाज करेगी. यह मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा.
ICC के सीईओ संजोग गुप्ता ने कहा कि टिकट बिक्री का पहला चरण अबतक के सबसे सुलभ और वैश्विक ICC आयोजन को कामयाब बनाने की दिशा में हमारी यात्रा का एक महत्वपूर्ण कदम है. उनका कहना है कि ICC का लक्ष्य है कि हर पृष्ठभूमि, हर देश और हर आर्थिक स्तर का फैन स्टेडियम में बैठकर विश्वस्तरीय क्रिकेट का अनुभव कर सके. इसी सोच के तहत टिकटों की शुरुआती कीमत बहुत कम रखी गई है.
वहीं, BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने भी इस पहल की सराहना की है. उन्होंने कहा कि कम कीमत वाले टिकटों की वजह से भारत में विश्व कप को लेकर उत्साह और बढ़ गया है. BCCI का लक्ष्य है कि हर मैच में दर्शकों को शानदार अनुभव मिले, फिर चाहे वह स्टेडियम की सुविधा हो, सुरक्षा व्यवस्था हो या मैच का रोमांच. उन्होंने कहा कि भारत का क्रिकेट के प्रति जुनून इस टूर्नामेंट में नए स्तर पर देखने को मिलेगा.