IMD Weather

T20 World Cup में पहली बार जलवा बिखेरेंगे ये 5 भारतीय खिलाड़ी, लिस्ट में अभिषेक-रिंकु सहित इन धुरंधरो के नाम शामिल

अगले साल 7 फरवरी से 8 मार्च के बीच टी20 विश्व कप 2026 खेला जाएगा. जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शनिवार को भारत के स्क्वाड की घोषणा कर दी है. इस टीम में 5 ऐसे खिलाड़ी हैं जोकि पहली बार भारत टी20 विश्व कप की जर्सी पहनेंगे.

@ragav_x X account
Meenu Singh

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शनिवार को आगामी टी20 विश्व कप के लिए भारत के स्क्वाड की घोषणा कर दी है. टूर्नामेंट 7 फरवरी से 8 मार्च के बीच खेला जाएगा. भारत और श्रीलंका  टूर्नामेंट की संयुक्त मेजबानी करेगा.

बोर्ड ने टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में सेलेक्टर्स ने कई चौकाने वाले नाम शामिल किया है. इस टीम में 5 ऐसे खिलाड़ी हैं जोकि पहली बार भारत टी20 विश्व कप की जर्सी पहनेंगे. तो आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में-

ये 5 भारतीय खिलाड़ी खेलेंगे अपना पहला T20 World Cup

अभिषेक शर्मा

इस सूची में सबसे पहला नाम भारत के युवा और विस्फोकट बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का नाम है. यह पहली बार है जब अभिषेक को टी20 विश्व कप खेलने का मौका मिल रहा है. ओपनर ने 2024 के बाद टी20 क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन किया, जिस कारण बीसीसीआई ने  विश्व कप के लिए अभिषेक पर भरोसा दिखाया है. अभिषेक ने अब तक 33 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 36 की औसत और लगभग 188 की स्ट्राइक रेट से 1115 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 6 अर्धशतक आए हैं. 

तिलक वर्मा

सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के बाद अब इस सूची में दूसरा नाम भारत के बांए हाथ बल्लेबाज तिलक वर्मा का है, जिन्होंने एशिया कप 2025 फाइनल मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी. पिछले कुछ समय से तिलक अपनी तूफानी बल्लेबाजी के कारण छाए हुए हैं. बता दें तिलक ने 2023 में टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था. तिलक ने अब 40 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 49.3 की औसत और 144.09 की स्ट्राइक रेट से 1183 रन बनाए हैं.

रिंकू सिंह

लिस्ट में अगला नाम रिंकू सिंह का है. बता दें रिंकू सिंह को पीछले साल भी टी20 विश्व कप में भारत की जर्सी पहनने का मौका नहीं मिला था. रिंकू को पिछले साल रिजर्व प्लेयर की सूची में रखा गया था. लेकिन उन्हें स्क्वाड में आने का मौका नहीं मिला. इस कारण ही यह मौका रिंकू सिंह के लिए बेहद खास है. 

रिंकू ने टी20 में कुल 35 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 42.3 की औसत और 161.8 के स्ट्राइक रेट से 550 रन बनाए हैं. अब वह पहली बार वर्ल्ड कप खेलते दिखेंगे।

हर्षित राणा

भारत के तेज गेंदबाज हर्षित राणा भी आगामी टी20 विश्व कप के लिए टीम का हिस्सा हैं. 23 हर्षित राणा को पिछले साल टीम इंडिया में एंट्री का मौका मिला था. उसके बाद से वह टीम में धमाल मचा रहे हैं. हर्षित ने अब तक 6 टी20 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 10.17     की इकॉनमी से 7 विकेट अपने नाम किए हैं. हर्षित राणा भी पहली बार टी20 विश्व कप में भारत की जर्सी पहनेंगे. 

वाशिंगटन सुंदर

विश्व कप के लिए चयनित 15 सदस्यीय टीम में वाशिंगटन सुंदर भी विश्व कप में डेब्यू करेंगे. बता दें सुंदर के लिए भी यह पहला विश्व कप होगा. रविंद्र जडेजा के संन्यास के बाद टीम को एक ऐसे स्पिन  ऑलराउंडर की शख्त जरूरत थी जोकि निचले क्रम में बल्लेबाज के साथ ही गेंदबाजी में विकेट भी चटका सकें. बता दें सुंदर ने 58 टी20 मैच में 51 विकेट लिए हैं इसके साथ ही उन्होंने 254 रन भी बनाए हैं.

भारत का टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए स्क्वॉड:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेटकीपर)