चंडीगढ़: मौजूदा समय में अफ्रीकी टीम भारत के दौरे पर है. जहां पर दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. दोनों टीमें 1-1 जीत के साथ सीरीज में बराबरी पर हैं. गुरुवार को साउथ अफ्रीका ने भारत को दूसरे मैच में 51 रनों की करारी शिकस्त दी.
भारत की हार के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर ने भारत की हार पर मजे लिए हैं. उन्होंने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग लेने को ओवररेटेड मिथ बताया. उनके इस बयान के बाद फैंस में हलचल मच गई है. वसीम ने ऐसा क्यों कहा आईए जानते हैं-
बता दें कल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच खेला गया. जिसमें एडन मार्क्रम की अफ्रीकी सेना ने 51 रनों से बाजी मारी. इस हार के बाद भारतीय फैंस में निराशा है. लेकिन भारत के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर ने भारत के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी के फैसले पर तंज कसा है. वसीम का मानना है कि टॉस जीतकर गेंदबाजी करने को क्यों ओवररेटेड मिथ बताया है।
बता दें वसीम जाफर ने अपने एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने एक मानसिकता के बारे में बात की है. दरअसल उन्होंने टी20 में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी वाली मानसिकता पर बात करते हुए लिखा कि, 'टी20 में टीमें पहले गेंदबाजी करने को लेकर इतनी आसक्त क्यों हैं? जबकि टी20 पूरी तरह से रनों का खेल है.
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया, लेकिन हार गया। भारत ने भी कल ऐसा ही किया, लेकिन हार गया। दोनों ही टीमों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आसानी से जीत हासिल की। अच्छी पिचों पर "पहले फील्डिंग करना" टी20 का ओवररेटेड मिथ बनता जा रहा है.'
Why are teams so obsessed with bowling first in T20s?
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) December 12, 2025
SA won the toss and fielded in the first game, lost. India did the same yesterday, lost.
Both sides that batted first won comfortably. On good pitches, is “fielding first” becoming an overrated T20 myth? #INDvSA
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 9 दिसंबर से शुरु हुए भारत बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज के पहले मैच में अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और टीम को हार का सामना करना पड़ा.
वही कहानी दूसरे मैच में भी देखने को मिली, जहां भारत ने भी टॉस जीतकर मेहमान टीम को बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया. दोनों ही टीम को पहले गेंदबाजी करते हुए हार का सामना करना पड़ा.