menu-icon
India Daily

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टूटे सभी वर्ल्ड रिकॉर्ड, ICC चेयरमैन जय शाह ने खुद किया ऐलान

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है. ये टूर्नामेंट में सबसे अधिक देखा जाने वाला संस्करण बन गया है. इसका ऐलान आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने खुद ऐलान किया है.

Champions Trophy 2025
Courtesy: Social Media

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ने क्रिकेट की दुनिया में एक नया इतिहास रच दिया है. इस टूर्नामेंट ने दर्शकों की संख्या के मामले में सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने इसकी घोषणा करते हुए बताया कि यह अब तक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट रहा. 8 साल बाद वापसी करने वाले इस टूर्नामेंट ने क्रिकेट फैंस को रोमांचित कर दिया. 

जय शाह ने 21 मई 2025 को एक पोस्ट में खुलासा किया कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को दुनियाभर में 368 बिलियन मिनट तक देखा गया. यह आंकड़ा 2017 में इंग्लैंड और वेल्स में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी से 19% ज्यादा है. इस बार टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान और यूएई में हुआ, जिसमें भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताब अपने नाम किया. यह टूर्नामेंट अब तक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला चैंपियंस ट्रॉफी बन गया है.

भारत-न्यूजीलैंड फाइनल ने बनाया इतिहास

9 मार्च 2025 को दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड के बीच कांटे की टक्कर हुई. इस मैच को दुनियाभर में 65.3 बिलियन लाइव मिनट तक देखा गया, जो 2017 के फाइनल की तुलना में 52.1% ज्यादा है. भारत ने इस रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल की और चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया. भारतीय खिलाड़ी सफेद जैकेट में ट्रॉफी के साथ उत्सव मनाते नजर आए और यह तस्वीरें फैंस के बीच खूब वायरल हुईं.

जय शाह का बयान

आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, "चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ने रिकॉर्ड तोड़ वैश्विक व्यूअरशिप हासिल की है, जो इसे अब तक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टूर्नामेंट बनाता है. यह क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता का प्रतीक है." उन्होंने भारत में जियोस्टार नेटवर्क की तारीफ की, जिसने 9 भाषाओं में 29 चैनलों पर प्रसारण किया. साथ ही, साइन लैंग्वेज फीड और ऑडियो डिस्क्रिप्टिव कमेंट्री ने सभी फैंस को इस उत्सव से जोड़ा.