menu-icon
India Daily

IPL टिकट घोटाले पर CID का एक्शन! हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अरेस्ट; जानें पूरा मामला

तेलंगाना पुलिस ने बुधवार को हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) के पांच अधिकारियों को गिरफ्तार किया, जिनमें अध्यक्ष ए. जगन मोहन राव, कोषाध्यक्ष सी. जे. श्रीनिवास राव और सीईओ सुनील कांटे शामिल हैं. आरोप है कि इन अधिकारियों ने आईपीएल के दौरान SRH प्रबंधन से फ्री टिकट के लिए दबाव डाला था.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Hyderabad News
Courtesy: Social Media

Hyderabad News: तेलंगाना पुलिस ने बुधवार को हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) के पांच लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें से तीन सबसे सीनियर अधिकारी शामिल हैं. गिरफ्तार किए गए लोगों में HCA के अध्यक्ष ए. जगन मोहन राव, कोषाध्यक्ष सी. जे. श्रीनिवास राव और सीईओ सुनील कांटे शामिल हैं. इसके अलावा, शहर के एक क्रिकेट क्लब के दो टॉप अधिकारी भी गिरफ्तार किए गए हैं. एक अन्य सीनियर HCA अधिकारी की भूमिका की जांच चल रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने HCA प्रमुख और अन्य अधिकारियों पर आईपीएल के दौरान SRH प्रबंधन से फ्री टिकट के लिए दबाव डालने के आरोपों की जांच रिपोर्ट को भी ध्यान में रखा. 

CID में दर्ज की करवाई

यह मामला तेलंगाना क्रिकेट एसोसिएशन (TCA) के महासचिव धर्म गुरव रेड्डी की शिकायत पर आधारित है, जो 9 जून को CID में दर्ज करवाई थी. CID ने मामला दर्ज करते हुए भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत आरोप लगाए, जिसमें धोखाधड़ी, सरकारी संपत्ति का गबन और फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल शामिल है.

फर्जी क्रिकेट क्लब सदस्यता 

CID की जांच में यह भी सामने आया कि जगन मोहन राव ने HCA चुनाव में हिस्सा लेने के लिए फर्जी क्रिकेट क्लब सदस्यता का इस्तेमाल किया था. CID अधिकारियों ने बताया कि राव ने गोवलीपुरा क्रिकेट क्लब की फर्जी सदस्यता का उपयोग करके 2023 के HCA चुनाव में हिस्सा लिया और जीते.

किन लोगों को किया गिरफ्तार

CID ने गोवलीपुरा क्रिकेट क्लब की अध्यक्ष जी. कविता और उनके पति राजेंद्र यादव को भी गिरफ्तार किया, जो क्लब के महासचिव हैं और राव को अपराध करने में मदद कर रहे थे. इसके अलावा, HCA के अधिकारियों ने एसोसिएशन के पैसे का गबन किया, जो उन्होंने अपनी आधिकारिक जिम्मेदारियों के रूप में किया था.

यह मामला उस समय सामने आया जब IPL सीजन के दौरान HCA को मुफ्त पास की अधिक मांग को लेकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. SRH ने आरोप लगाया था कि HCA के अध्यक्ष 3,900 पास के बजाय 20 और पास की मांग कर रहे थे, जिससे एक मैच की स्थिति गंभीर हो गई थी.