menu-icon
India Daily

टीम इंडिया ने बर्मिंघम में मनाया T20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत का जश्न, पंत ने जडेजा के लिए मजे-Video

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस जश्न का एक 110 मिनट का वीडियो साझा किया, जिसमें उत्सव की झलक साफ देखी जा सकती है. वीडियो में दो केक नजर आए - एक केक भारतीय टीम के नाम और दूसरा T20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत की खुशी में.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
team india
Courtesy: Social Media

भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के बर्मिंघम में T20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत का जश्न मनाया. 29 जून को भारत को T20 वर्ल्ड कप जीते एक साल पूरे होने पर टीम के खिलाड़ियों ने केक काटा. इस दौरान टीम ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले एक खिलाड़ी को भी शुभकामनाएं दीं.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस जश्न का एक 110 मिनट का वीडियो साझा किया, जिसमें उत्सव की झलक साफ देखी जा सकती है. वीडियो में दो केक नजर आए - एक केक भारतीय टीम के नाम और दूसरा T20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत की खुशी में. टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड दौरे पर है, जहां उसे 2 जुलाई से बर्मिंघम में दूसरा टेस्ट मैच खेलना है. टेस्ट सीरीज की तैयारियों के बीच, टीम ने अपनी इस खास उपलब्धि को याद करने का मौका नहीं छोड़ा.

जश्न के दौरान खिलाड़ियों ने आपस में हंसी-मजाक और यादें ताजा कीं, जिसने इस आयोजन को और भी यादगार बना दिया. केक काटने के बाद सभी खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को तो खिलाया ही, उसके बाद ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह ने रवींद्र जडेजा को हैप्पी रिटायरमेंट भी विश किया. जडेजा टी20 से संन्यास का ऐलान कर दिया है.