menu-icon
India Daily

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल! बेंगलुरु की अनदेखी

महिला वनडे वर्ल्ड कप के मैच इंदौर, विशाखापत्तनम, गुवाहाटी और नवी मुंबई में आयोजित किए थे, जबकि पाकिस्तान ने अपने मैच कोलंबो में खेले थे.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Narendra Modi Stadium
Courtesy: X-@CricCrazyJohns

नई दिल्ली: आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन भारत में होने वाला है. मैच कहां-कहां खेले जाएंगे इसे लेकर विचार चल रहा है.  हालांकि टी20 वर्ल्ड कप का कोई आधिकारिक शेड्यूल नहीं आया है. हाल ही में खेले गए महिला विश्व कप का आयोजन देश के कुछ छोटे शहरों के ग्राउंड्स में खेले गए. आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप के मैच टियर 1 स्टेडियम में कराएगी. 

महिला वनडे वर्ल्ड कप के मैच इंदौर, विशाखापत्तनम, गुवाहाटी और नवी मुंबई में आयोजित किए थे, जबकि पाकिस्तान ने अपने मैच कोलंबो में खेले थे. चौंकाने वाली बात यह है कि बेंगलुरु इन आयोजन स्थलों में से एक नहीं हो सकता. ICC ने टूर्नामेंट के लिए भारत में पांच और श्रीलंका में दो-तीन स्थानों पर फैसला किया है.

कोलंबो में भी स्टैंडबाई पर 

आईसीसी सूत्रों ने बताया कि श्रीलंका को कोलंबो में सेमीफाइनल की मेज़बानी तभी मिलेगी जब श्रीलंका या पाकिस्तान सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगे. अगर पाकिस्तान खिताबी मुकाबले में पहुंचता है तो कोलंबो फाइनल के लिए स्टैंडबाय रहेगा. भारत ने पिछली बार 2023 में किसी बड़े आईसीसी पुरुष टूर्नामेंट की मेजबानी की थी और 50 ओवर के विश्व कप के मैच धर्मशाला, लखनऊ, अहमदाबाद, चेन्नई, दिल्ली, पुणे, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु में खेले गए थे. 

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम की अनदेखी

इस मामले पर आईसीसी की ओर से अभी तक कोई औपचारिक बयान नहीं आया है, लेकिन समझा जाता है कि दुबई में चल रही बैठक के दौरान शीर्ष अधिकारी इसी तरह की योजना पर विचार कर रहे हैं. जून में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के आईपीएल विजय परेड के बाद मची भगदड़ के बाद से बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम को अधिकारियों से मंज़ूरी नहीं मिली है. हाल ही में संपन्न आईसीसी महिला विश्व कप के लिए इस स्टेडियम की जगह नवी मुंबई को चुना गया था. इसके अलावा, सूत्रों ने यह भी कहा कि चिन्नास्वामी को आईपीएल मैचों की मेज़बानी मिलेगी या नहीं, यह निश्चित नहीं है. 

अहमदाबाद में खेला जाएगा फाइनल

आईसीसी के एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया को बताया, "चिन्नास्वामी स्टेडियम को लेकर कई अनिश्चितताएं हैं. इसे अपने ढाँचं पर पुनर्विचार करना होगा और सरकारी अधिकारी इस पर विचार कर रहे होंगे. इसीलिए इस पर विचार नहीं किया गया." आने वाले दिनों में इस पर फ़ैसला और औपचारिक घोषणा होने की उम्मीद है और हो सकता है कि उपरोक्त स्टेडियम ही टूर्नामेंट की मेजबानी करें. अहमदाबाद खिताबी मुकाबले की मेज़बानी की दौड़ में सबसे आगे है, लेकिन अभी सभी हितधारकों द्वारा सभी विकल्पों पर विचार किया जा रहा है. 

बीसीसीआई, पीसीबी और आईसीसी के बीच हुए समझौते के कारण कोलंबो को नॉकआउट मुकाबलों के लिए स्टैंडबाय के तौर पर रखा गया है. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले दोनों बोर्ड के बीच यह समझौता हुआ था कि वे एक-दूसरे देश में मैच नहीं खेलेंगे, भले ही वह बहु-राष्ट्रीय प्रतियोगिता हो. यह समझौता तब हुआ जब बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान दुबई में अपने मैच आयोजित करने के लिए अपना पैर पीछे खींच लिया, जबकि पाकिस्तान मेजबान था.