menu-icon
India Daily

श्रेयस अय्यर ने सर्जरी के बाद ट्रेनिंग की शुरू, साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले आई गुड न्यूज

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है. स्टार क्रिकेटर श्रेयस अय्यर ने दोबारा ट्रेनिंग शुरू कर दी है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में कैच लेते समय वह गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे.

auth-image
Edited By: Anuj
Star cricketer Shreyas Iyer resumes training

स्पोर्ट्स: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है. स्टार क्रिकेटर श्रेयस अय्यर ने दोबारा ट्रेनिंग शुरू कर दी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में कैच लेते समय वह गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे.

श्रेयस अय्यर ने शुरू की ट्रेनिंग

मंगलवार को श्रेयस अय्यर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर कर बताया कि उन्होंने ट्रेनिंग और रिकवरी से जुड़े अभ्यास शुरू कर दिए हैं. 25 अक्टूबर को सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान एक कैच लेते समय अय्यर गिर गए थे, जिससे उनकी प्लीहा (spleen) में चोट लग गई थी. चोट लगने के तुरंत बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया और बाद में आईसीयू में भर्ती किया गया था.

ऑस्ट्रेलिया में हुई थी सर्जरी

बीसीसीआई ने पुष्टि करते हुए बताया था कि अय्यर को पेट में गंभीर चोट आई है, जिसके कारण उनकी प्लीहा को नुकसान पहुंचा और अंदरूनी खून बहने लगा. इस समस्या को ठीक करने के लिए उनकी एक छोटी सर्जरी की गई थी. हालत स्थिर होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. नवंबर में अय्यर ऑस्ट्रेलिया से भारत लौट आए थे और तब से डॉ. दिनशॉ पारदीवाला की निगरानी में इलाज करा रहे हैं.

पूरी तरह  फिट नहीं हुए

हालांकि, अभी तक अय्यर पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं, इसलिए वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. यह सीरीज 30 नवंबर से शुरू होगी और पहला मुकाबला रांची में खेला जाएगा.

केएल राहुल को टीम की कमान

वनडे कप्तान शुभमन गिल भी चोट के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज से बाहर है. शुभमन गिल की जगह केएल राहुल को टीम की कमान दी गई है.गिल को कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान गर्दन में चोट लगी थी और वह फिलहाल मुंबई में मेडिकल जांच करवा रहे हैं.

भारत हार की कगार पर

फिलहाल, भारतीय टीम गुवाहटी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रही है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मुकाबले में भारतीय हार की कगार पर है. मैच के आखिरी दिन भारत को जीतने के लिए 500 से ज्यादा रन बनाने होंगे.