T20 World Cup 2024: अमेरिका-वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी20 विश्व कप के 9वें सीजन में एक तरफ जहां युवा खिलाड़ी जलवा दिखा रहे हैं तो वहीं कुछ सीनियर खिलाड़ियों के नामों की चर्चा भी है. सबसे ज्यादा चर्चा युगांडा के फ्रैंक नसुबुगा की हो रही है, जिन्होंने अपनी स्पिन से सभी का दिल जीता. कनाडा के खिलाफ जब से उन्होंने टी20 विश्व कप के इतिहास का सबसे किफायती 4 ओवरों वाला स्पेल डाला तो सभी हैरान रह गए. इस कारनामे के बाद से ही लोग उनके बारे में जानना चाहते हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि फ्रैंक ने इस सीजन भौकाल टाइट करके रखा है.
43-year-old Franco Nsubuga created history for Uganda 🤯🤯🤯
— Johns Joseph. (@Iamzanwar) June 6, 2024
He conceded 4 runs in 4 overs and took 2 wickets. It is the most economical four-over spell in the history of T20 World Cup 🔥🔥🔥 #T20worldcup pic.twitter.com/zAMnEOoFu8
2. नसीम खुशी (ओमान)
इस ओपनिंग बल्लेबाज की उम्र 41 साल 305 दिन है. वे ओमान के लिए बढ़िया बैटिंग करते हैं. पाकिस्तानी मूल के नसीम ने ओमान के लिए 32 वनडे, 51 टी20 मैच खेले हैं. इस सीजन वे 2 मैचों में खेल चुके हैं, लेकिन ज्यादा कुछ कमाल नहीं कर पाए. नसीम के पास पावरप्ले में तेजी से रन बनाने की जबरदस्त क्षमता है.
43-year-old Franco Nsubuga with the most economical four-over spell in the history of the men's #T20WorldCup 🙌 https://t.co/OhHQfedyoE #PNGvUGA pic.twitter.com/SxU1rjDFjm
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 6, 2024
3. मोहम्मद नदीम (ओमान)
इस स्टार ऑलराउंडर की उम्र 41 साल 281 दिन है. पाकिस्तान के सियालकोट में जन्मे इस खिलाड़ी ने 2015 में ओमान के लिए डेब्यू किया था. वे अब तक 53 टी20 मैचों में 489 रन बना चुके हैं और 30 विकेट भी ले चुके हैं.नसीम गेंद और बल्ले दोनों से कमाल कर सकते हैं.
4. वेस्ली बैरेसी (नीदरलैंड)
इस खिलाड़ी की उम्र 40 साल 39 दन है. वे बल्लेबाज हैं, जिन्हें इस सीजन अभी तक एक भी मैच में मौका नहीं मिला. वेस्ली टॉप ऑर्डर में बैटिंग करते हैं. उनका डिफेंस मजबूत माना जाता है. इस खिलाड़ी ने नीदरलैंड के लिए 46 टी20 मैचों में 812 रन बनाए हैं.