T20 WC 2024: ये 7 गेंदबाज काट रहे भौकाल, किसने झटके सबसे ज्यादा विकेट?


India Daily Live
11 Jun 2024

टी20 विश्व कप 2024

    इन दिनों अमेरिका-वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप 2024 खेला जा रहा है. अब तक 21 मैच पूरे हो चुके हैं.

21 मैच पूरे

    इन 21 मैचों के दौरान सभी 20 टीमों के गेंदबाजों ने एक से बढ़कर एक गेंदबाजों ने जलवा दिखाया है.

टॉप 7 गेंदबाज

    हम आपके लिए उन 7 गेंदबाजों की लिस्ट लाए हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लेने का कमाल किया है.

1. फजलहक फारूकी (अफगानिस्तान)

    बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अब तक 2 मैच खेले और 9 विकेट निकाले हैं.

2. एनरिक नॉर्टजे (साउथ अफ्रीका)

    दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने शुरुआती 3 मैचों में 8 विकेट निकाले हैं.

3. अकील हुसैन (वेस्टइंडीज)

    बाएं हाथ के इस स्पिनर ने 2 मैचों में 6 विकेट झटक लिए हैं.

4. राशिद खान (अफगानिस्तान)

    इस स्टार लेग स्पिनर ने अब तक 2 मैच खेले और 6 बल्लेबाजों का शिकार किया है.

5. मेहरन खान (ओमान)

    दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 3 मैचों में 6 बल्लेबाजों का विकेट लिया.

6. जसप्रीत बुमराह (भारत)

    टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 2 मैचों में 5 विकेट लिए हैं.

7. ओट्टनील बार्टमैन (साउथ अफ्रीका)

    दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अब तक 3 मैचों में 5 विकेट झटके हैं.

More Stories