वडोदरा: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज जारी है, जिसका पहला मुकाबला वडोदरा में खेला गया. पहले वनडे में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से मात दी. विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने सिक्स लगाकर टीम को जीत का स्वाद चखाया.
Prevailing in a thriller! 👏
— BCCI (@BCCI) January 11, 2026
A victory by 4⃣ wickets for #TeamIndia to take a 1⃣-0⃣ lead in the three-match series 🥳
Scorecard ▶️ https://t.co/OcIPHEpvjr#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/1pT7kPjsU3
इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 300 पर बनाए. न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे और हेनरी निकोल्स ने टीम को मजबूत शुरूआत दिलाई.
दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी की. कॉनवे ने 52 और निकोल्स ने 62 रनों की पारी खेली. इनके अलावा डेरिल मिचेल रनों का योगदान दिया. उन्होंने 71 गेदों पर 84 रनों की तेज पारी खेली. भारत के लिए मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.
वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा और कप्तान शुभमन गिल ने तेज शुरूआत दिलाई. टीम को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा. हिटमैन ने शुरुआत में बड़े शॉट लगाए. हालांकि, वह अपनी पारी को ज्यादा आगे नहीं बढ़ा सके और जल्दी आउट हो गए.
रोहित शर्मा के आउट होने के बाद विराट कोहली और शुभमन गिल ने पारी को संभाला. विराट कोहली शतक से चूक गए. उन्होंने 91 गेंदों पर 93 रन बनाए. इस पारी के दौरान विराट ने एक छक्का और 8 चौके लगाए. विराट कोहली के अलावा शुभमन गिल ने 56, श्रेयस अय्यर ने 49, हर्षित राणा ने 29 और केएल राहुल ने 29 रनों की पारी खेली. केएल राहुल टीम को मैच जीताकर नाबाद लौटे. न्यूजीलैंड के लिए काइल जैमीसन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके.
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज.
डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जकारी फाउलकेस, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जेमिसन और आदित्य अशोक.