Ind vs Aus: वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी 20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हरा दिया. यह मुकाबला ग्रॉस आइलेट के डैरेन सैमी ग्राउंड पर खेला गया. भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रन बनाए. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को जीत हासिल करने के लिए 206 रनों का लक्ष्य दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 7 विकेट खोकर 181 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ भारत सेमीफाइनल में पहुंच गया. भारत का सेमीफाइनल में मुकाबला इंग्लैंड से होगा. इस हार के बाद अब ऑस्ट्रेलिया का टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है.
The juggernaut will continue to roll on 🔥🇮🇳
India become the third team to book a semi-final berth with a superb win over Australia 🙌#T20WorldCup #AUSvIND pic.twitter.com/o1m1HhZ0LF— ICC (@ICC) June 24, 2024
लक्ष्य का पीछा करने उतरे ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत खराब रही. ओपनर डेविड वॉर्नर 6 रन बनाकर अर्शदीप का शिकार बनें. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी की. खतरनाक हो रहे मिचेल मार्श को 37 रनों के स्कोर पर कुलदीप यादव ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. अक्षर पटेल ने मिचेल मार्श का बाउंड्री पर बेहद शानदार कैच पकड़ा.
Axar Patel you beautttty!! pic.twitter.com/oekyxRGyzV
— Supreme Sanghi (@supremesanghi) June 24, 2024
भारतीय टीम अब सेमीफाइनल में 27 जून को इंग्लैंड का सामना करेगी. भारत की यहां टक्कर ग्रुप 2 में दूसरे नंबर की टीम इंग्लैंड से होगी. दूसरा सेमीफाइनल 27 जून को होगा. ग्रॉस आइलेट के डैरेन सैमी मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रन बनाए थे. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 7 विकेट खोकर 181 रन ही बना सकी. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा ओपनर ट्रेविस हेड ने रन बनाए. उन्होंने 43 गेदों में 76 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट लिए. वहीं कुलदीप यादव ने 2 विकेट चटकाए.
𝙎𝙚𝙢𝙞-𝙛𝙞𝙣𝙖𝙡𝙨 ✅ ✅
— BCCI (@BCCI) June 24, 2024
𝘼 𝙎𝙪𝙥𝙚𝙧(𝙗) 𝙒𝙞𝙣! 🙌
Make that 3⃣ victories in a row in the Super Eight for #TeamIndia as they beat Australia by 24 runs! 👏👏#T20WorldCup | #AUSvIND pic.twitter.com/LNA58vqWMQ