menu-icon
India Daily

IND vs SA: इन 5 अफ्रीकी खिलाड़ियों से बचकर रहे Team India, 2 तूफानी बैटर, 3 हैं गेंदबाजी के 'सिकंदर'

T20 World Cup 2024 Final, IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 विश्व कप का फाइनल मैच होना है, जिसकी तैयारी पूरी हो गई है. इस महामुकाबले पर सबकी नजर है. टीम इंडिया को खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, लेकिन अफ्रीका टीम के पास ऐसे कई स्टार खिलाड़ी हैं, जो अकेले के दम पर मैच का रुख पलट सकते हैं. इनसे भारत को बचकर रहना होगा. जानिए कौन हैं ये 5 स्टार...

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
T20 World Cup 2024
Courtesy: Twitter

T20 World Cup 2024 Final, IND vs SA: टी20 विश्व कप 2024 का खिताबी मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होना है. 29 जून को होने वाले इस मुकाबले का हर 1 ओवर रोमांचक हो सकता है, क्योंकि इस सीजन दो टॉप टीमें भारत और अफ्रीका खिताब के लिए बारबाडोस में दम दिखाती नजर आएंगी. दोनों टीमें अब तक इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी हैं. स्टार खिलाड़ियों से सजी साउथ अफ्रीका इतिहास में पहली बार किसी भी वर्ल्ड कप में पहुंची है, वो इस जीतने के लिए जी जान लगा देगी. प्रोटियाज टीम के पास एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं. इस सीजन अफ्रीका के लिए जिन 5 खिलाड़ियों ने सबसे बढ़िया प्रदर्शन किया है, उनसे टीम इंडिया को बचकर रहना होगा.



साउथ अफ्रीका के इन 5 खिलाड़ियों से बचकर रहे टीम इंडिया, जानें क्यों?

1. क्विंटन डी कॉक

साउथ अफ्रीका के स्टार ओपनर हैं. इस सीजन बढ़िया फॉर्म में चल रहे हैं. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अब तक 8 मैचों में टीम के लिए इस सीजन सबसे ज्यादा 186 रन बनाए हैं. डी कॉक के पास बढ़िया पावर हिटिंग गेम है. वे शुरुआती छह ओवरों का फायदा उठाते हैं. अगर इस खिलाड़ी का बल्ला चल गया तो फिर टीम इंडिया की मुश्किल बढ़ सकती है. इसलिए रोहित शर्मा को चाहिए को वो जल्दी से जल्दी डी कॉक का विकेट गिराएं.

2. हेनरिक क्लासेन

हेनरिक क्लासेन विस्फोटक बल्लेबाज हैं. वे मिडिल ऑर्डर में आके बड़े-बड़े छक्के लगाते हैं. स्पिनर्स के खिलाफ लॉन्ग ऑन के ऊपर से खड़े-खड़े छक्के लगाना इनके बाएं हाथ हाथ का खेल है. क्लासेन इस सीजन बढ़िया फॉर्म में भी चल रहे हैं. 8 मैचों में वो अब तक 138 रन बना चुके हैं. क्लासेन मैच कंडीशन के हिसाब से आते हैं. इसलिए उनका विकेट लेना सबसे ज्यादा जरूरी होगा.

3. एनरिक नॉर्टजे

इस सीजन साउथ अफ्रीका के सबसे सफल गेंदबाज हैं. 8 मैचों में 13 विकेट ले चुके नॉर्टजे के पास तेज गति है. जिसके दम पर वो बल्लेबाजों का शिकार करते हैं. अगर पिच से जरा भी मदद मिली तो यह गेंदबाज घातक साबित होता है. नॉर्टजे के पास बढ़िया लाइन लेंथ है, जिनके खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों को थोड़ा समय लेकर खेलना होगा.

4. कगिसो रबाडा

रबाडा के पास इस सीजन 8 मैचों में 12 विकेट हैं. उन्होंने अपनी गति से कई स्टार खिलाड़ियों को चलता किया है. रबाडा के पास सटीक लाइन लेंथ और तगड़ी बाउंसर हैं, जिनसे टीम इंडिया के खिलाड़ियों को बचकर रहना होगा. अगर रबाडा अपने रिदम में रहे तो वो किसी भी बल्लेबाज का शिकार कर सकते हैं. जब-जब कप्तान एडेन मार्करम को विकेट की दरकार होती है तो वो रबाडा को ही याद करते हैं.

5. तबरेज शम्सी

बारबाडोस की पिच इस मिस्ट्री स्पिनर के लिए खूब भाने वाली है. इसलिए तरबेज के खिलाफ भारतीय बैटर थोड़ा संभलकर खेलना चाहेंगे. या तो इनके खिलाफ अलग प्लान करना होगा या फिर इनके चार ओवरों में विकेट बचाकर सिंगल-डबल करने होंगे. शम्सी इस सीजन अब तक 4 मैचों में 11 विकेट ले चुके हैं.