T20 WC 2024: टी20 विश्व कप 2024 में अब सेमीफाइनल की तस्वीर पूरी तरह साफ हो गई है. ग्रुप स्टेज के बाद सुपर 8 में रोमांचक मैच हुए, जिसके बाद 4 टीमों ने सेमीफाइनल के लिए जगह पक्की की है, इनमें साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, भारत और अफगानिस्तान की टीम है. इस सीजन न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका जैसी बड़ी टीमें ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकीं और बाहर हो गई हैं. अब सेमीफाइनल मैच कब, कहां और किन टीमों के बीच होंगे, चलिए जानते हैं.
🇮🇳 and 🇦🇫 progress, 🇦🇺 and 🇧🇩 out #T20WorldCup pic.twitter.com/GB3mKPjJj7
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 25, 2024
सेमीफाइनल की चार टीमें
Your four #T20WorldCup semi-finalists 🏆https://t.co/GVfj3q3FTD #INDvAUS #AFGvBAN pic.twitter.com/K8rurY9M8P
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 25, 2024
1. पहला सेमीफाइनल, SA vs AFG
पहला सेमीफाइनल मैच ग्रुप 1 की नंबर 2 वाली अफगानिस्तान टीम, जबकि ग्रुप 1 की नंबर एक इंग्लैंड के बीच होगा. यह मैच 26 जून को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाना है. यहां जो भी जीतेगा उसकी फाइनल में एंट्री हो जाएगी.
2. दूसरा सेमीफाइनल, IND vs ENG
दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला ग्रुप 1 की नंबर वन टीम भारत, जबकि दूसरे ग्रुप 2 की नंबर दो वाली टीम इंग्लैंड के बीच होना है. यह मैच गयाना में खेला जाना है, जिस पर पूरी दुनिया की नजर होगी. यहां जो भी जीतेगा वो फाइनल खेलेगा.