menu-icon
India Daily

T20 WC 2024: सेमीफाइनल में 4 टीमें, कौन-किससे भिड़ेगा? यहां देख लीजिए पूरा शेड्यूल

T20 WC 2024: टी20 विश्व कप 2024 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. सेमीफाइनल की जंग के लिए चार टीमें तैयार हो चुकी हैं. इस सीजन का आगाज 2 जून से हुआ था, और 29 जून को फाइनल मैच होना है. जिन 20 टीमों ने हिस्सा लिया था, उनमें से आखिर तक 4 टीमें बची हैं, जो खिताब जीतने का दावा ठोक रही हैं. जानिए सेमीफाइनल में किन टीमों ने जगह बनाई और आगे का शेड्यूल क्या है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
T20 WC 2024 Semi-final full schedule
Courtesy: Twitter

T20 WC 2024: टी20 विश्व कप 2024 में अब सेमीफाइनल की तस्वीर पूरी तरह साफ हो गई है. ग्रुप स्टेज के बाद सुपर 8 में रोमांचक मैच हुए, जिसके बाद 4 टीमों ने सेमीफाइनल के लिए जगह पक्की की है, इनमें साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, भारत और अफगानिस्तान की टीम है. इस सीजन न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका जैसी बड़ी टीमें ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकीं और बाहर हो गई हैं. अब सेमीफाइनल मैच कब, कहां और किन टीमों के बीच होंगे, चलिए जानते हैं.



सेमीफाइनल की चार टीमें

  1. साउथ अफ्रीका- सुपर 8 के आखिरी मैच में वेस्टइंडीज को मात देकर सेमीफाइनल में एंट्री की.
  2. इंग्लैंड- इंग्लैंड की टीम ने आखिरी मैच में अमेरिका टीम को मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई.
  3. भारत- सुपर 8 के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल का टिकट मिला.
  4. अफगानिस्तान- इस टीम ने आखिरी मैच में बांग्लादेश को हराया और पहली बार सेमीफाइनल में एंट्री की है.


1. पहला सेमीफाइनल, SA vs AFG

पहला सेमीफाइनल मैच ग्रुप 1 की नंबर 2 वाली अफगानिस्तान टीम, जबकि ग्रुप 1 की नंबर एक इंग्लैंड के बीच होगा. यह मैच 26 जून को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाना है. यहां जो भी जीतेगा उसकी फाइनल में एंट्री हो जाएगी.

2. दूसरा सेमीफाइनल, IND vs ENG

दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला ग्रुप 1 की नंबर वन टीम भारत, जबकि दूसरे ग्रुप 2 की नंबर दो वाली टीम इंग्लैंड के बीच होना है. यह मैच गयाना में खेला जाना है, जिस पर पूरी दुनिया की नजर होगी. यहां जो भी जीतेगा वो फाइनल खेलेगा. 


News Hub
Icon