menu-icon
India Daily

टी20 फॉर्मेट में रोहित शर्मा का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त, इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास

पॉल स्टर्लिंग पिछले कई सालों से आयरलैंड क्रिकेट की रीढ़ रहे हैं. बतौर ओपनर और कप्तान उन्होंने अपनी टीम को कई यादगार जीत दिलाई हैं. सीमित संसाधनों और कम अंतरराष्ट्रीय मैचों के बावजूद उन्होंने लगातार खेलते हुए यह मुकाम हासिल किया है, जो अपने आप में बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.

Anuj
Edited By: Anuj
टी20 फॉर्मेट में रोहित शर्मा का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त, इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास
Courtesy: Social Media

नई दिल्ली: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का सबसे बड़ा और चर्चित रिकॉर्ड अब टूट चुका है. लंबे समय तक टी20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी रहे रोहित शर्मा की बादशाहत का अंत हो गया है. यह उपलब्धि आयरलैंड के अनुभवी बल्लेबाज और मौजूदा कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने अपने नाम कर ली है.

रोहित शर्मा ने साल 2007 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था. उस दौर में यह फॉर्मेट नया था और बहुत कम खिलाड़ी इसे लंबे समय तक खेल पाने की सोचते थे. रोहित ने न सिर्फ इस फॉर्मेट में अपनी जगह बनाई, बल्कि भारत के लिए कई ऐतिहासिक पारियां भी खेलीं. उन्होंने अपने 17 साल लंबे टी20I करियर में कुल 159 मुकाबले खेले. साल 2024 में भारत को टी20 वर्ल्ड कप जिताने के बाद रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया था. उस समय तक उनका रिकॉर्ड अटूट माना जा रहा था.

पॉल स्टर्लिंग ने तोड़ा रिकॉर्ड

लेकिन करीब दो साल बाद आयरलैंड के 35 वर्षीय बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया. यूएई के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टी20I मैच में उतरते ही स्टर्लिंग ने अपने करियर का 160वां टी20I मैच खेला. इसके साथ ही वह दुनिया के ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मुकाबले खेले हों. हालांकि यह ऐतिहासिक मैच स्टर्लिंग के लिए बल्लेबाजी के लिहाज से खास नहीं रहा और वह सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए.

स्टर्लिंग ने हासिल किया बड़ा मुकाम

पॉल स्टर्लिंग पिछले कई सालों से आयरलैंड क्रिकेट की रीढ़ रहे हैं. बतौर ओपनर और कप्तान उन्होंने अपनी टीम को कई यादगार जीत दिलाई हैं. सीमित संसाधनों और कम अंतरराष्ट्रीय मैचों के बावजूद उन्होंने लगातार खेलते हुए यह मुकाम हासिल किया है, जो अपने आप में बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.

सचिन का दबदबा कायम

वहीं टेस्ट और वनडे क्रिकेट में अब भी सचिन तेंदुलकर का दबदबा कायम है. सचिन ने अपने 23 साल के करियर में 200 टेस्ट मैच और 463 वनडे मुकाबले खेले थे. इन दोनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड आज भी उनके नाम दर्ज है. मौजूदा दौर में टी20 इंटरनेशनल मैचों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.

तेजी से आगे बढ़ रहे हार्दिक पांड्या

इसी वजह से माना जा रहा है कि यह नया रिकॉर्ड भी ज्यादा लंबे समय तक नहीं टिक पाएगा. जॉर्ज डॉकरेल, मोहम्मद नबी और जोस बटलर पहले से ही सबसे ज्यादा टी20I मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं. वहीं बाबर आजम और हार्दिक पंड्या भी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. आने वाले समय में 200 टी20I मैच खेलने वाला खिलाड़ी देखना कोई हैरानी की बात नहीं होगी.