नई दिल्ली: टी20 विश्व कप से पहले भारत-पाकिस्तान मुकाबले का रोमांच एक बार फिर चरम पर है. स्टार स्पोर्ट्स द्वारा जारी नया प्रमोशनल वीडियो सिर्फ प्रचार नहीं, बल्कि एक साफ संदेश भी माना जा रहा है.
इस नए वीडियो को एक जवाब के रूप में देखा जा रहा है. हाल ही में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज को लेकर एक प्रोमो जारी किया था. मैदान के बाहर शुरू हुई यह नोकझोंक मैदान के भीतर के आंकड़ों से भी जुड़ती नजर आती है.
स्टार स्पोर्ट्स के इस वीडियो में हल्के-फुल्के अंदाज में पाकिस्तान पर तंज कसा गया है.यूट्यूबर अभिषेक मल्हान और भारतीय फैंस की मौजूदगी वीडियो को मजेदार बनाती है. वीडियो में पाकिस्तानी समर्थक भी दिख रहा है, जिसके साथ संवाद हाल के वर्षों में एकतरफा होती प्रतिद्वंद्विता की ओर इशारा करता है.
भारत पाकिस्तान के #T20WorldCup मैच के लिए स्टार स्पोर्ट्स का विज्ञापन देखिए।#IndVsPak pic.twitter.com/5xtUBlB6dP
— Mukesh Mathur (@mukesh1275) January 29, 2026Also Read
- कोहली-रोहित-धोनी के क्लब में एंट्री को तैयार सूर्यकुमार यादव, क्या कप्तान बनकर जिताएंगे भारत को खिताब?
- शिवम दुबे को किस्मत का झटका! हर्षित राणा के सीधे शॉट पर रनआउट होकर खत्म हुई तूफानी पारी, देखें वीडियो
- न्यूजीलैंड के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने बना डाला शर्मनाक रिकॉर्ड, राहुल-रोहित की इस लिस्ट में हुए शामिल
यह आत्मविश्वास सिर्फ शब्दों तक सीमित नहीं है. पिछले 15 साल में भारत ने दोनों टीमों के बीच खेले गए 32 मुकाबलों में से 24 जीते हैं. पाकिस्तान को जीत तभी मिली, जब भारत अपने सामान्य स्तर से नीचे रहा.आंकड़े साफ बताते हैं कि हालिया दौर में मुकाबला बराबरी का नहीं रहा.
एशिया कप के दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रतिद्वंद्विता की बातों को ज्यादा तवज्जो नहीं दी थी. लेकिन टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान को तीन बार हराकर उनके बयान को मजबूत कर दिया. ग्रुप स्टेज, सुपर 4 और फाइनल, हर जगह भारत आगे रहा.
एशिया कप जीत के बाद ट्रॉफी न लेने का फैसला भी चर्चा में रहा. भारत ने राजनीतिक हालात का हवाला देते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इंकार कर दिया था.इस घटना ने एक बार फिर दिखाया कि दोनों देशों के रिश्तों का असर क्रिकेट पर भी पड़ता है.
टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला मैच 15 फरवरी को होगा. हालांकि, भारत सह-मेजबान है, फिर भी मुकाबला भारतीय सरजमीं पर नहीं खेला जाएगा. हाइब्रिड मॉडल के तहत यह मैच श्रीलंका के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में तय किया गया है. अब निगाहें सिर्फ क्रिकेट पर टिकी हैं.