क्रिकेट में किस्मत कब साथ छोड़ दे, इसका ताजा उदाहरण विशाखापत्तनम में खेले गए भारत और न्यूजीलैंड के चौथे टी20 मुकाबले में देखने को मिला. जब भारतीय टीम दबाव में थी, तब शिवम दुबे ने तूफानी बल्लेबाजी से मैच का रुख बदलने की कोशिश की. उनकी पारी ने स्टेडियम में उम्मीद जगाई, लेकिन एक अनोखे और दुर्भाग्यपूर्ण रनआउट ने भारत की वापसी की कहानी को अधूरा छोड़ दिया.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह मुकाबला बुधवार, 28 जनवरी को ACA-VDCA स्टेडियम में खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने आक्रामक शुरुआत की. सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे और टिम सेफर्ट ने पहले विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी कर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया. कॉनवे ने 23 गेंदों में 44 रन बनाए, जबकि सेफर्ट ने 36 गेंदों में 62 रन की तेज पारी खेली.
न्यूजीलैंड ने अंतिम ओवरों में रन गति और बढ़ा दी. मध्यक्रम में डेरिल मिचेल ने 18 गेंदों में नाबाद 39 रन बनाए, जिससे टीम का स्कोर 215 तक पहुंच गया. भारतीय गेंदबाजों को अंतिम ओवरों में काफी संघर्ष करना पड़ा. यह स्कोर टी20 मुकाबले में भारत के लिए आसान नहीं था और शुरुआत से ही दबाव साफ नजर आ रहा था.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही. अभिषेक शर्मा पहले ओवर में ही गोल्डन डक पर आउट हो गए. कप्तान सूर्यकुमार यादव भी ज्यादा देर टिक नहीं सके और सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद संजू सैमसन और रिंकू सिंह ने पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन यह साझेदारी लंबी नहीं चल पाई.
यहां देखें वीडियो
#indvsnz4tht20 #IndianCricket
— Trending 🆃🅾🅿🅸🅲 (@BusyRk) January 28, 2026
Shivam Dube has shown his importance in the team.
What a knock by Great man Dube 65(23) and got Run out very unfortunately!#IshanKishan #T20WC2026 #SanjuSamson pic.twitter.com/LYFixQYukS
मध्यक्रम में शिवम दुबे ने आते ही आक्रामक रुख अपनाया. उन्होंने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर जोरदार प्रहार करते हुए महज 15 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. दुबे ने 23 गेंदों में 65 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 7 लंबे छक्के शामिल थे. उनकी इस पारी ने एक समय भारतीय खेमे में जीत की उम्मीद जगा दी थी.
पारी के 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर दुर्भाग्य ने दुबे का साथ छोड़ दिया. मैट हेनरी की गेंद पर हर्षित राणा का सीधा शॉट हेनरी के हाथ से लगकर सीधे स्टंप्स से जा टकराया. क्रीज से बाहर खड़े दुबे रनआउट हो गए. इसके बाद भारतीय पारी बिखर गई और न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रन से हराकर सीरीज में अपनी पहली जीत दर्ज की.