menu-icon
India Daily

शिवम दुबे को किस्मत का झटका! हर्षित राणा के सीधे शॉट पर रनआउट होकर खत्म हुई तूफानी पारी, देखें वीडियो

भारत बनाम न्यूजीलैंड चौथे टी20 में शिवम दुबे ने 15 गेंदों में अर्धशतक जड़कर मैच में जान फूंकी, लेकिन एक दुर्भाग्यपूर्ण रनआउट ने उनकी विस्फोटक पारी का अंत कर दिया.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
शिवम दुबे को किस्मत का झटका! हर्षित राणा के सीधे शॉट पर रनआउट होकर खत्म हुई तूफानी पारी, देखें वीडियो
Courtesy: @BusyRk

क्रिकेट में किस्मत कब साथ छोड़ दे, इसका ताजा उदाहरण विशाखापत्तनम में खेले गए भारत और न्यूजीलैंड के चौथे टी20 मुकाबले में देखने को मिला. जब भारतीय टीम दबाव में थी, तब शिवम दुबे ने तूफानी बल्लेबाजी से मैच का रुख बदलने की कोशिश की. उनकी पारी ने स्टेडियम में उम्मीद जगाई, लेकिन एक अनोखे और दुर्भाग्यपूर्ण रनआउट ने भारत की वापसी की कहानी को अधूरा छोड़ दिया.

न्यूजीलैंड की मजबूत शुरुआत

भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह मुकाबला बुधवार, 28 जनवरी को ACA-VDCA स्टेडियम में खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने आक्रामक शुरुआत की. सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे और टिम सेफर्ट ने पहले विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी कर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया. कॉनवे ने 23 गेंदों में 44 रन बनाए, जबकि सेफर्ट ने 36 गेंदों में 62 रन की तेज पारी खेली.

215 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य

न्यूजीलैंड ने अंतिम ओवरों में रन गति और बढ़ा दी. मध्यक्रम में डेरिल मिचेल ने 18 गेंदों में नाबाद 39 रन बनाए, जिससे टीम का स्कोर 215 तक पहुंच गया. भारतीय गेंदबाजों को अंतिम ओवरों में काफी संघर्ष करना पड़ा. यह स्कोर टी20 मुकाबले में भारत के लिए आसान नहीं था और शुरुआत से ही दबाव साफ नजर आ रहा था.

भारतीय पारी की लड़खड़ाती शुरुआत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही. अभिषेक शर्मा पहले ओवर में ही गोल्डन डक पर आउट हो गए. कप्तान सूर्यकुमार यादव भी ज्यादा देर टिक नहीं सके और सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद संजू सैमसन और रिंकू सिंह ने पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन यह साझेदारी लंबी नहीं चल पाई.

यहां देखें वीडियो

शिवम दुबे की तूफानी पारी

मध्यक्रम में शिवम दुबे ने आते ही आक्रामक रुख अपनाया. उन्होंने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर जोरदार प्रहार करते हुए महज 15 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. दुबे ने 23 गेंदों में 65 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 7 लंबे छक्के शामिल थे. उनकी इस पारी ने एक समय भारतीय खेमे में जीत की उम्मीद जगा दी थी.

किस्मत ने छीनी भारत की उम्मीद

पारी के 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर दुर्भाग्य ने दुबे का साथ छोड़ दिया. मैट हेनरी की गेंद पर हर्षित राणा का सीधा शॉट हेनरी के हाथ से लगकर सीधे स्टंप्स से जा टकराया. क्रीज से बाहर खड़े दुबे रनआउट हो गए. इसके बाद भारतीय पारी बिखर गई और न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रन से हराकर सीरीज में अपनी पहली जीत दर्ज की.