मुंबई की टीम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के सेमीफानल में पहुंच गई है. मुंबई के बैटर्स ने क्वार्टर फाइनल में धमाकेदार बल्लेबाजी की. मुंबई ने विदर्भ को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. टीम ने 221 रनों के टारगेट को 4 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. पथ्वी शॉ लंबे असरे बाद रंग में दिखे. शिवम दुबे ने दमदार शॉट्स लगाए.
शिवम दुबे ने आखिरी के ओवरों में तेजी से रन बनाए. उन्होंने 22 गेंदों में 37 रन की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 1 चौका और 2 छक्का निकला. एक छक्का तो इतना बड़ा था कि गेंद बल्ले से लगने के बाद आसमान में खो गई. कुछ देर बाद गेंद स्टेडियम के बाहर सड़क पर गिरी. दिपेश की लेंथ गेंद को दुबे ने स्टेडियम से बाहर मार दिया. बल्ले से लगते ही गेंद ने उचाई के साथ-साथ दुरी ली. दुबे ने दम के साथ ये शॉट लगाया था.
That is HUGE! 😮
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 11, 2024
Shivam Dube hammered one out of the park for a massive 6⃣ 🔥 🏟️#SMAT | @IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️ https://t.co/6VsAOYwAI8 pic.twitter.com/q2WFsYSP66
शिवम दुबे और सूर्यांश ने मचाई तबाही
शिवम दुबे ने 22 गेंद में 37 और सूर्यांश ने 12 गेंद में 36 रन बनाए. दोनों नाबाद रहे. मुंबई ने 19.2 ओवर में 4 विकेट पर 224 रन बनाकर मैच अपने नाम किया. इस मुकाबले में मुंबई ने टॉस जीतकर विदर्भ से पहले खेलने को कहा और फिर इस टीम ने पहली पारी में 20 ओवर में 6 विकेट पर 221 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. लेकिन मुंबई के धाकड़ बल्लेबाजों ने इस स्कोर को छोटा बना दिया.
अजिंक्य रहाणे ने मैच में 45 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली. अजिंक्य रहाणे (84) के आउट होने के बादर शिवम दुबे और सूर्यांश शेडगे ने मोर्चा संभाला और टीम को जीत दिलाई. इस जीत के साथ ही मुंबई श्रेयस अय्यर की कप्तानी में इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई.