menu-icon
India Daily

Smriti Mandhana ने पर्थ में शतक जड़ मचाई खलबली, 1 कैलेंडर ईयर मे 4 शतक लागने वाली बनीं पहली महिला क्रिकेटर

Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में शतक जड़ा. शतक जड़ते ही वह ऐसी पहली महिला क्रिकेटर बन गईं जिन्होंने एक ही कैलंडेर ईयर में 4 शतक लगाए हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
smriti mandhana
Courtesy: @BCCIWomen

Smriti Mandhana Australia Women vs India Women: स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में शानदार शतक जड़ा है. उन्होंने सेंचुरी जड़कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. दरअसल, वह एक ही कैलेंडर ईयर में 4 शतक जड़ने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं. उनके अलावा 6 अन्य ऐसी महिला क्रिकेटर हैं जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में 3 शतक जड़े हैं. तीसरे वनडे मुकाबले में स्मृति मंधाना ने 109 गेंदों पर 105 रनों की पारी खेली. स्मृति मंधाना के शतक के बावजूद टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे मुकाबले को 83 रनों से अपने नाम किया. 

28 साल की स्मृति मंधाना ने अपनी पारी में 14 चौके और 1 छक्के लगाया. हालांकि, सेंचुरी बनाने का बाद वह जल्द ही आउट हो गईं उन्हें एश्ले गार्डनर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. 

साउथ अफ्रीका की लॉरा वोल्वार्ड्ट ने इस कैलेंडर वर्ष में तीन शतक लगाए हैं. वह बाकी बचे हुए मैचों मे शतक लगाकर स्मृति से आगे निकलना चाहेंगी. 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा मैच खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को 299 रनों का लक्ष्य दिया था. कंगारू टीम की ओर से एनाबेल सदरलैंड ने 95 गेंदों पर 110 रनों की पारी खेली. वहीं, एश्ले गार्डनर और तहिला मैग्रेथ ने अर्धशतकीय पारी खेली. 

स्मृति का दमदार शतक नहीं दिला पाया टीम इंडिया को जीत

ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 99 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की ओर से स्मृति मंधानना और ऋचा घोष ने पारी की शुरुआत की. टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहला विकेट 5 ओवर की पहली गेंद पर गिरा, जब स्कोर 16 रन था. ऋचा 8 गेंदों पर 2 रन बनाकर मेगन स्कट का शिकार हुईं.  उनके बाद तीसरे नंबर पर बल्लबाजी करने आईं हरलीन देओल और मंधाना के बीच अच्छी साझेदार हुई. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 118 रनों की साझेदारी की. दूसरा विकेट 134 के स्कोर पर हरलीन देओल के रूप में गिरा. 

स्मृति मंधाना ने भले ही शतक जड़ा लेकिन टीम इंडिया को जीत नहीं दिला पाई. भारतीय टीम को यह मुकाबला 83 रनों से गंवाना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ भारत को क्लीन स्वीप कर दिया. टीम इंडिया को एक भी मुकाबले में जीत नहीं मिला.