सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के चौथे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में विदर्भ के खिलाफ मुंबई ने तूफानी बल्लेबाजी की. मुंबई ने विदर्भ को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. मुंबई के बैटर्स ने दादागिरी दिखाई है. 224 रन का टारगेट 4 गेंद रहते चेज कर लिया. पथ्वी शॉ रंग में दिखे. उन्होंने तूफानी पारी खेली. पृथ्वी शॉ ने जोरदार बल्लेबाजी की और 26 गेंदों पर 4 छक्के और 5 चौकों की मदद से 49 रन बनाए। उनकी इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 188.46 का रहा.
अपनी पारी में पृथ्वी शॉ ने कई शानदार शॉट्स लगाए. उन्होंने रहाणे के साथ मिलकर 83 रनों की साझेदारी की. पृथ्वी शॉ ने गजब की बल्लेबाजी की, लेकिन अर्धशतक लगाने से चूक गए. मुंबई के लिए अजिंक्य रहाणे के साथ ओपन करने आए शॉ ने टीम को काफी अच्छी शुरुआत दिलाई और बेहतरीन बल्लेबाजी भी की, लेकिन वे अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए.
Suryansh Shedge is at it again 🔥
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 11, 2024
Smashes 4⃣,6⃣,6⃣,6⃣, as Mumbai take 24 off the crucial 17th over!#SMAT | @IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️ https://t.co/6VsAOYwAI8 pic.twitter.com/bplBTilNKp
अजिंक्य रहाणे ने खेली दमदार पारी
अजिंक्य रहाणे ने मैच में 45 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली. अजिंक्य रहाणे (84) के आउट होने के बादर शिवम दुबे और सूर्यांश शेडगे ने मोर्चा संभाला और टीम को जीत दिलाई.
टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में मुंबई
इस जीत के साथ ही मुंबई श्रेयस अय्यर की कप्तानी में इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई. इस मुकाबले में मुंबई ने टॉस जीतकर विदर्भ से पहले खेलने को कहा और फिर इस टीम ने पहली पारी में 20 ओवर में 6 विकेट पर 221 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. लेकिन मुंबई के धाकड़ बल्लेबाजों ने इस स्कोर को छोटा बना दिया.