इस धाकड़ बल्लेबाज के आगे फीके पड़े रिंकू सिंह, विस्फोटक पारी से दिलाई जीत, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल में यूपी
एक समय ऐसा लग रहा था कि यूपी इस मैच में हार जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. रिंकू और विपराज ने आखिरी के 4 ओवरों में तेजी से रन बनाए और जीत दिला दी. विपराज निगम ने तेजी से 27 रन ठोके.
यूपी सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी के क्वाटर फाइनल में पहुंच गया है. यूपी की टीम ने आंध्र प्रदेश को 4 विकेट से हराया. मैच में रिंकू सिंह यूपी के लिए खेल रहे थे. आखिरी के 4 ओवरों में जीतने के लिए 48 रनों की जरुरत थी. ऐसे में रिंकू सिंह और विपराज निगम ने मोर्चा संभाला और टीम एक ओवर पहले जीत दिला दी.
उत्तर प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. पहले बैटिंग करते हुए आंध्र प्रदेश ने 20 ओवरों में 156 रन बनाए और यूपी को जीत के लिए 157 रन का लक्ष्य दिया. भुवनेश्वर कुमार, मोहसिन खान और शिवम मावी की तिकड़ी ने 38 के स्कोर तक आंध्रा के तीन विकेट चटका दिए थे. भुवी ने 2 विकेट लिए. उन्होंने ओपनर श्रीकर भरत और तुरुपुरना विजय का विकेट लिया. वहीं, विपराज निगम ने भी 2 विकेट लिए. आंध्रा के लिए सबसे अधिक रन एस प्रसाद 34 रन बनाकर नाबाद लौटे.
भुवी को जोरदार गेंदबाजी
यूपी के सामने 157 रनों का टारगेट था. आर्यन जुयाल और करन शर्मा ने टीम को बहुत बढ़िया शुरुआत दिलाई और दोनों ने 70 रनों की पार्टनरशिप की, लेकिन बीच के ओवरों में आंध्र पदेश के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की और वापसी कराई. एक के बाद एक विकेट गिरते गए. अंत रिंकू सिंह ने पारी को संभाला और 22 गेंद में 27 रन बनाए. हालांकि एक छोर से विपराज निगम विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे थे. आखिरी ओवरों में विपराज ने महज 8 गेंदों में 27 रन की पारी खेलकर यूपी की जीत में अहम योगदान दिया.
रिंकू और विपराज ने दिलाई जीत
एक समय ऐसा लग रहा था कि यूपी इस मैच में हार जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. रिंकू और विपराज ने आखिरी के 4 ओवरों में तेजी से रन बनाए और जीत दिला दी. विपराज निगम ने तेजी से 27 रन ठोके. उन्होंने सिर्फ 8 गेंदों का सामना किया. अपनी पारी में विपराज ने 3 चौके और 2 छक्के मारे. इस तरह यूपी ने 1 ओर शेष रहते ही जीत हासिल कर ली. अब क्वार्टरफाइनल में यूपी का सामना 11 दिसंबर को दिल्ली से होगा.