Mohammed Siraj and Travis Head: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड के बीच हुई झड़प के बाद दोनों पर जुर्माना लगाया है. सिराज को उनकी भाषा और उनके इशारा करने के तीरके के चलते ICC ने उनपर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगया है. वहीं, हेड के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ दिया गया है, क्योंकि 24 महीने की अवधि में यह उनका पहला अपराध था. दोनों खिलाड़ियों ने अपने-अपने अपराध स्वीकार कर लिए तथा मैच रेफरी रंजन मदुगले द्वारा लगाए गए दंड को भी स्वीकार कर लिया.
Also Read
Mohammed Siraj and Travis Head have been penalised following their on-field incident during the second Test in Adelaide 👀 #WTC25 | #AUSvIND | Full details 👇https://t.co/IaRloqCln2
— ICC (@ICC) December 9, 2024
सिराज को खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहयोगी स्टाफ के लिए ICC आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया. जिसके चलते उनपर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.
ICC ने कहा गया कि हेड को भी खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहयोगी कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.13 के उल्लंघन के लिए दंडित किया गया, जो "किसी अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान खिलाड़ी, खिलाड़ी सहयोगी कर्मी, अंपायर या मैच रेफरी के साथ दुर्व्यवहार" से संबंधित है.
The end of a sensational innings! 🗣️#AUSvIND pic.twitter.com/kEIlHmgNwT
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 7, 2024
सिराज और हेड को उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक-एक डिमेरिट अंक दिया गया, जो पिछले 24 महीनों में उनका पहला अपराध था. दोनों खिलाड़ियों ने अपने-अपने अपराधों को स्वीकार किया और मैच रेफरी रंजन मदुगले द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों को स्वीकार कर लिया. ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच एडिलेड में खेले गए गुलाबी गेंद के टेस्ट मैच में पांच मैचों की श्रृंखला के दौरान तनाव की स्थिति पैदा हो गई. भारत को यह मुकाबला गवाना पड़ा.