menu-icon
India Daily

‘अब ये प्रतिद्वंद्विता नहीं रही…’ सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान पर साधा निशाना

Suryakumar Yadav Thrashes Pakistan: सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान और भारत के बीच प्रतिद्वंद्विता को लेकर कहा कि अब मुकाबला एकतरफा हो गया है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Suryakumar Yadav Thrashes Pakistan
Courtesy: X (Twitter)

Suryakumar Yadav Thrashes Pakistan: एशिया कप 2025 के सुपर फोर्स में पाकिस्तान पर भारत की छह विकेट से शानदार जीत हासिल की. इसके बाद, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी हिस्सा लिया. जब सूर्यकुमार यादव से दोनों टीमों के बीच प्रतिद्वंद्विता के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अब मुकाबले एकतरफा हो गए हैं.

सूर्यकुमार ने कहा, "आपको इसे प्रतिद्वंद्विता कहना बंद कर देना चाहिए. अगर दो टीमें 15 या 20 मैच खेलती हैं और उनका स्कोर 7-7 या 8-7 जैसा होता है, तो यह प्रतिद्वंद्विता है. लेकिन जब रिकॉर्ड 13-0 या 10-1 हो, तो यह प्रतिद्वंद्विता नहीं रह जाती. मुझे लगता है कि हमने उनसे बेहतर क्रिकेट खेला, बल्लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों में."

अभिषेक शर्मा का जलवा:

भारतीय बल्लेबाजों ने 105 रनों की साझेदारी के साथ शुरुआत की. यह इस एशिया कप की पहली शतकीय साझेदारी थी. इस दौरान अभिषेक शर्मा ने शानदार परफॉर्म किया. उन्होंने 39 गेंदों पर 6 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 74 रन बनाए. शुभमन गिल की बात करें तो इन्होंने 28 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली. गिल 105 रन पर आउट हो गए. इसके बाद अभिषेक 13वें ओवर तक खेलते रहे.

भारत की मजबूत शुरुआती साझेदारी ने उन्हें आसानी से बढ़त दिला दी. हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा ने पारी को संभाला. तिलक ने 19 गेंदों में 30 रन बनाए और पांड्या ने 7 गेंदों में 7 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.

पाकिस्तान ने 171/5 का स्कोर बनाया, जिसमें साहिबजादा फरहान ने 45 गेंदों में 58 रन बनाए. शिवम दुबे (33 रन देकर 2 विकेट), वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव सहित भारत के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की. हालांकि जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और उन्होंने चार ओवर में 45 रन दिए.