Suryakumar Yadav Birthday: मुंबई इंडियंस और टीम इंडिया के T20 सुपरस्टार सूर्यकुमार यादव का आज जन्मदिन है . 14 सितंबर, रविवार को ये धाकड़ बल्लेबाज 35 साल के हो गए हैं. खास बात ये है कि आज ही भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का बड़ा मुकाबला खेला जाना है, जिसमें सूर्यकुमार यादव भारतीय T20 टीम की कमान संभाल रहे हैं.
सूर्यकुमार यादव ने अपने करियर की शुरुआत देरी से की, लेकिन जब मौका मिला, तो ऐसा धमाका किया कि दुनिया देखती रह गई . 30 साल की उम्र तक उन्हें टीम इंडिया की जर्सी पहनने का मौका नहीं मिल , लेकिन IPL में शानदार प्रदर्शन ने उनके लिए रास्ते खोल दिए.
2018 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए उन्होंने 14 पारियों में 512 रन बनाए और यहीं से उनका करियर नई ऊंचाइयों पर पहुंचा. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करते ही दिखा दिया कि वो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी गेम चेंजर हैं.
सूर्यकुमार की बल्लेबाजी की सबसे बड़ी खासियत ये है कि वो मैदान के हर कोने में शॉट मार सकते हैं. चाहे सामने हो, पीछे हो या स्क्वायर, हर दिशा में चौके-छक्के बरसते हैं. उनकी इसी स्टाइल की वजह से उन्हें 'Mr. 360 डिग्री' का खिताब मिला है .
IPL में 4311 रन , स्ट्राइक रेट 148.66
T20I में 2500+ रन , स्ट्राइक रेट 167.07
आज जन्मदिन के दिन सूर्यकुमार यादव पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी पारी खेल सकते हैं और टीम को जीत दिला सकते हैं . फैंस को उम्मीद है कि ये मुकाबला सूर्यकुमार यादव के करियर का एक और यादगार दिन बनेगा.