menu-icon
India Daily

'PM खुद फ्रंट फुट पर बल्लेबाजी करते हैं', टीम इंडिया के एशिया कप जीतने पर मोदी के 'ऑपरेशन सिंदूर' पोस्ट पर सूर्यकुमार ने दिया रिएक्शन

सूर्यकुमार ने पीएम मोदी के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, अच्छा लगता है जब देश का नेता खुद फ्रंटफुट पर बल्लेबाजी करता है; ऐसा लगा जैसे उन्होंने स्ट्राइक ली और रन बनाए. यह देखना बहुत अच्छा था और जब सर सामने खड़े हों, तो निश्चित रूप से खिलाड़ी खुलकर खेलेंगे.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Suryakumar
Courtesy: Social Media

Suryakumar reacts to Modi Operation Sindoor post: भारत ने एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान हराकर शर्मशार कर दिया. पीएम मोदी टीम इंडिया की जीत पर ट्वीट कर के बधाई दी. उन्होंने पोस्ट में ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया.  कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तारीफ की है. टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सोमवार को एशिया कप जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'ऑपरेशन सिंदूर' पोस्ट की सराहना की और कहा कि यह अच्छा लगता है कि देश के नेता खुद "फ्रंट फुट पर बल्लेबाजी" करते हैं.

रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एशिया कप के फाइनल में भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने टीम की जीत की तुलना ऑपरेशन सिंदूर से की थी. उन्होंने X पर एक पोस्ट में लिखा, खेल के मैदान पर  ऑपरेशन सिंदूर. नतीजा वही भारत जीत गया! हमारे क्रिकेटरों को बधाई.

सूर्यकुमार ने पीएम मोदी के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, अच्छा लगता है जब देश का नेता खुद फ्रंटफुट पर बल्लेबाजी करता है; ऐसा लगा जैसे उन्होंने स्ट्राइक ली और रन बनाए. यह देखना बहुत अच्छा था और जब सर सामने खड़े हों, तो निश्चित रूप से खिलाड़ी खुलकर खेलेंगे.

भारत द्वारा एसीसी चेयरमैन मोहसिन नकवी से एशिया कप 2025 ट्रॉफी लेने से इनकार करने पर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, "मैं इसे विवाद नहीं कहूंगा. अगर आपने देखा होगा, तो लोगों ने यहां-वहां ट्रॉफी की तस्वीरें पोस्ट की हैं. लेकिन असली ट्रॉफी तब होती है जब आप लोगों का दिल जीतते हैं, खिलाड़ी, जो विश्वास आप कमाते हैं, सपोर्ट स्टाफ, उन्होंने जो भरोसा दिखाया है, जो लोग पर्दे के पीछे काम करते हैं, वही असली ट्रॉफी है. असली ट्रॉफी मैदान पर इतने सारे लोगों का काम और प्रयास है.

टूर्नामेंट से मिलने वाली फीस पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों के परिवारों को दान 

सूर्यकुमार यादव ने घोषणा की कि वह टूर्नामेंट से मिलने वाली अपनी फीस भारतीय सशस्त्र बलों और पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों के परिवारों को दान करेंगे. पूरे टूर्नामेंट के दौरान, भारत ने इस मुद्दे पर अपना रुख़ बरकरार रखा और पाकिस्तानी विरोधियों से पारंपरिक हाथ मिलाने से इनकार कर दिया. रविवार को फाइनल में, टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी से एशिया कप ट्रॉफी स्वीकार नहीं की और न ही ली.