menu-icon
India Daily

'सुपरमैन' जोस बटलर... Video देख कहेंगे 'वन ऑफ द बेस्ट कैच', फाफ डु प्लेसिस की फंटी रह गई आंख

गेंद को हवा में जाता देख बटलर तेजी से गेंद की करफ भागे. डीप मिड-विकेट पर खड़े ने अपनी बाईं तरफ दौड़ते हुए लंबी दूरी तय कि और हवा में छलांग लगाते हुए एक जादूई कैच पकड़ा. उन्होंने गेंद को दोनों हाथों से पकड़ लिया, इससे पहले कि वह टर्फ को छूती. यह सिर्फ़ एक कैच नहीं था, यह विशुद्ध कलात्मकता थी.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
 Jos Buttler
Courtesy: Social Media

अबू धाबी में चल रहे टी10 लीग के फाइनल में जोस बटलर ने कमाल का कैच पकड़ा है. इस कैच को वन ऑफ दे बेस्ट कैच कहा जा सकता है. ये कैच यादगार है. डेक्कन ग्लैडिएटर्स के सुपरस्टार ने एक बेहतरीन कैच लपककर फाफ डु प्लेसिस को आउट कर दिया. 

जोस बटलर ने ये कैच आठवें ओवर की तीसरी गेंद पर लिया. मॉरिसविले सैम्प आर्मी अपनी लय बदलने की कोशिश कर रही थी. 23 गेंदों पर 34 रन बनाकर तैयार दिख रहे फाफ डु प्लेसिस एक और बड़ा शॉट लगाने के लिए तैयार थे. रिचर्ड ग्लीसन ने धीमी, फुल-लेंथ गेंद फेंकी, जो बड़ा शॉट लगाने की चाहत रखने वाले बल्लेबाज के लिए एकदम सही चारा थी. डु प्लेसिस ने पूरी ताकत से गेंद को आगे बढ़ाया. लेकिन वह वह कनेक्शन नहीं बना पाए जो वह चाहते थे, और गेंद काउ कॉर्नर की ओर चली गई.

डीप मिड-विकेट से दौड़कर लपका कैच 

गेंद को हवा में जाता देख बटलर तेजी से गेंद की करफ भागे. डीप मिड-विकेट पर खड़े ने अपनी बाईं तरफ दौड़ते हुए लंबी दूरी तय कि और हवा में छलांग लगाते हुए एक जादूई कैच पकड़ा. उन्होंने गेंद को दोनों हाथों से पकड़ लिया, इससे पहले कि वह टर्फ को छूती. यह सिर्फ़ एक कैच नहीं था, यह विशुद्ध कलात्मकता थी. 

जिसने भी इस कैच को देखा सभी हैरान रह गए. स्टेडियम में बैठा हर शख्स खड़े होकर तालियां बजाने लगा. इस कैच को कमेंटेटर ने गेम चेंजर बताया.