3 चौका, 6 छक्का, वैभव सूर्यवंशी ने मचाया गर्दा


Gyanendra Sharma
2024/12/04 18:31:34 IST

फॉर्म वापस लौटे वैभव

    वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 एशिया कप में अपनी फॉर्म वापस पा ली है.

Credit: Social Media

खराब फॉर्म

    खराब फॉर्म में चल रहे वैभव सेमीफाइनल से ठीक पहले उनके बल्ले ने जो कोहराम मचाया है.

Credit: Social Media

10 विकेट से जीता भारत

    भारत ने यूएई के खिलाफ 10 विकेट से जीत दर्ज की. इस मैच में उनका बल्ला चला.

Credit: Social Media

लगाए 6 छक्के

    वैभव ने 46 गेंदों पर नॉटआउट 76 रनों की पारी खेली और इस दौरान उनके बैट से तीन चौके और छह छक्के निकले.

Credit: Social Media

अगला सुपरस्टार

    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यूथ टेस्ट में शतक ठोकने के बाद से वैभव के बैट से कोई बड़ी पारी नहीं निकली थी.

Credit: Social Media

यूएई 137 पर ऑलउट

    भारत ने यूएई को 137 रनों पर ऑलउट कर दिया. फिर मैच को 16.1 में जीत लिया.

Credit: Social Media

vaibhav_suryavanshi_(2)

    vaibhav_suryavanshi_(2)

More Stories