Harry Brook: इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने हाल ही में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले टी-20 मैच के बाद ‘स्मॉग’ का बहाना दिया था. उनका दावा था कि खराब हवा की वजह से वे भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की गेंदों को सही तरीके से पढ़ नहीं पाए. लेकिन चेन्नई में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भी ब्रुक वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर गच्चा खा गए. इस बार भारतीय क्रिकेट दिग्गज सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री ने उनके इस ‘स्मॉग’ वाले बयान पर मजाक उड़ाया.
दूसरे टी-20 मैच में वरुण चक्रवर्ती ने हैरी ब्रुक को अपनी फिरकी में एक बार फिर फंसा लिया. यह लगातार दूसरा मौका था जब ब्रुक उनकी गेंदबाजी के सामने संघर्ष करते नजर आए. चक्रवर्ती की शानदार फ्लाइटेड गेंद ने ब्रुक को ऐसा छकाया कि गेंद उनके बल्ले और पैड के बीच से निकलकर सीधा स्टंप्स पर जा लगी. गेंद के टॉप स्पिन और अतिरिक्त उछाल ने ब्रुक को चकित कर दिया. उन्होंने आगे बढ़कर शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन चक्रवर्ती की गेंद ने उन्हें अपनी लाइन और लेंथ से मात दे दी.
Through the gates! 🎯
The in-form Varun Chakaravarthy strikes in his very first over ⚡️⚡️
Follow The Match ▶️ https://t.co/6RwYIFWg7i#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank | @chakaravarthy29 pic.twitter.com/NddoPmTlDo— BCCI (@BCCI) January 25, 2025Also Read
मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री ने ब्रुक के ‘स्मॉग’ वाले बयान को लेकर मजेदार टिप्पणियां कीं. रवि शास्त्री ने कहा, "एक बार फिर, यह वरुण चक्रवर्ती हैं. यहां स्मॉग की जरूरत नहीं है. वो गेंद को सीधा स्टंप पर गेंद मारते हैं."
इसके बाद गावस्कर ने मजाकिया अंदाज में कहा, "चेन्नई में रोशनी साफ है. ईडन गार्डन्स में थोड़ा स्मॉग था, लेकिन यहां कोई स्मॉग नहीं है. फिर भी हैरी ब्रुक को समझ नहीं आया कि गेंद कहां जा रही है. वरुण चक्रवर्ती शायद उनसे पूछ रहे होंगे, 'यहां कोई धुआं दिख रहा है क्या?'
मैच से पहले ब्रुक ने स्वीकार किया था कि टी-20 क्रिकेट में स्पिन गेंदबाजी को खेलना उनके लिए सबसे कठिन काम है. उन्होंने कहा था, "कोलकाता में स्मॉग के कारण गेंद को देखना मुश्किल हो गया था. उम्मीद है कि चेन्नई में हवा साफ होगी और हमें गेंद को पढ़ने में आसानी होगी." लेकिन चेन्नई में भी उनकी कहानी नहीं बदली. वरुण चक्रवर्ती की गेंदों के खिलाफ ब्रुक ने एक बार फिर अपनी कमजोरी जाहिर की और सिर्फ 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.