menu-icon
India Daily

टी-20 क्रिकेट में स्टीव स्मिथ ने ठोका तूफानी शतक, लगाए 7 गगनचुंबी छक्के

Steve Smith Hundred: अब BBL में इस खिलाड़ी का जलवा देखने को मिला है. स्मिथ अपनी इस पारी के दौरान आक्रामक रहे और उन्होंने 7 गगनचुंबी छक्के भी लगाए. दिग्गज बल्लेबाज ने ये पारी सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलते हुए पर्थ स्कोरर्स के खिलाफ खेली है.

Steve Smith
Courtesy: Social Media

Steve Smith Hundred: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का बिग बैश लीग 2024-25 में धमाका देखने को मिला है. स्मिथ को अक्सर टी-20 क्रिकेट का खिलाड़ी नही माना जाता है लेकिन इस बार उन्होंने शतक जड़कर सभी को करारा जवाब दिया है. बता दें कि हाल ही में भारत के खिलाफ समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उन्होंने लगातार 2 शतक लगाए थे.

अब BBL में इस खिलाड़ी का जलवा देखने को मिला है. स्मिथ अपनी इस पारी के दौरान आक्रामक रहे और उन्होंने 7 गगनचुंबी छक्के भी लगाए. दिग्गज बल्लेबाज ने ये पारी सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलते हुए पर्थ स्कोरर्स के खिलाफ खेली है. इसी वजह से उनकी टीम ने 200 रनों के आंकड़े को भी पार किया और विशाल स्कोर खड़ा कर दिया.

स्मिथ ने ठोका शतक

अगर स्मिथ की बात करें तो वे सिडनी के लिए पारी की शुरूआत करने के लिए मैदान पर उतरे. इसके बाद सिडनी ने 18 रनों के स्कोर पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया. हालांकि, इसके बाद स्टीव ने मौर्चा संभाला और तूफानी बल्लेबाजी की. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 64 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और 7 छक्के की मदद से नाबाद 121 रनों की पारी खेली.

स्मिथ की पारी का ही नतीजा था कि उनकी टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 223 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया है. सिडनी के लिए स्मिथ के अलावा मोसेज हेनरीकेस ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और 28 गेंदों पर 46 रन बनाए. तो वहीं बेन ड्वार्शुइस ने भी नाबाद 23 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद की.

BBL में लगाया तीसरा शतक

बता दें कि ये पहला मामला नही है, जब स्मिथ ने बिग बैश लीग में शतक लगाया है. इससे पहले भी वे 2 शतक लगा चुके थे. इस टूर्नामेंट में स्टीव ने 32 मैच खेले हैं और 3 शतक ठोक दिए हैं. इसके अलावा उनका स्ट्राइक रेट भी 140 से अधिक का रहा है. तो वहीं 2022 से इस टूर्नामेंट में स्टार खिलाड़ी ने 8 मैचों में खेलते हुए 88 की औसत और 173 की अधिक की स्ट्राइक रेट के साथ 528 रन बनाए हैं.