शतक मतलब जीत पक्की! 5 ऐसे खिलाड़ी जिनके शतक लगाने के बाद कभी नहीं हारी टीम
Praveen Kumar Mishra
2025/01/11 12:53:38 IST
5. पथुम निसंका
श्रीलंका के खिलाड़ी पथुम निसांका के वनडे करियर की शुरुआत शानदार रही है. 63 मैचों में 6 शतक लगाए हैं और सभी मैचों में उनकी टीम को जीत मिली है.
Credit: Getty Images4. ट्रैविस हेड
ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड के शतक का मतलब भी उनकी टीम की जीत होती है. उनके बल्ले से वनडे क्रिकेट में 6 शतक निकले हैं और सभी में ऑस्ट्रेलिा को जीत मिली है.
Credit: Getty Images3. टॉम लैथम
न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लाथम के भी सभी वनडे शतक से उनकी टीम को जीत मिली है. 2012 में पहला वनडे खेलने वाले लाथम ने अभी तक 148 वनडे खेले हैं और उसमें 7 शतक हैं.
Credit: Getty Images2. सर विव रिचर्ड्स
वेस्टइंडीज के महान सर विवियन रिचर्ड्स का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े बल्लेबाजों में गिने जाने वाले रिचर्ड्स ने 187 वनडे मैचों में 11 शतक ठोके और सभी मैचों में उनकी टीम को जीत मिली.
Credit: Getty Images1. एडम गिलक्रिस्ट
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने वनडे क्रिकेट में 16 शतक लगाए हैं. इसमें सभी में उनकी टीम को जीत मिली. इसी के साथ वे इस लिस्ट में पहले स्थान पर काबिज हैं.
Credit: Getty Images