menu-icon
India Daily

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान से बाहर खेली जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी! स्टेडियम तैयार नही होने की वजह से ICC की बढ़ी चिंता

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान से मैदानों की जो तस्वीर सामने आई है, वो बहुत निराशाजनक तस्वीर है. तीनों स्टेडियम अभी तैयार नहीं हुए हैं और यह नवीनीकरण बल्कि उचित निर्माण कार्य चल रहा है.

Champions Trophy 2025
Courtesy: Social Media

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी के अधिकार पाकिस्तान के पास है. हालांकि, अब इस टूर्नामेंट को लेकर एक बड़ी खबरा सामने आ रही है. दरअसल, इस मेगा इवेंट से पहले पाकिस्तान में स्टेडियम का पुनर्निमाण कार्य किया जाना है और लगातार जारी है. ऐसे में अब एक खबर सामने आ रही है कि पाकिस्तान ICC द्वारा तय किए गए समय में इसको पूरा करने में विफल रहा है. 

ऐसे में अब ये सवाल उठने लगा है कि क्या इस पूरे टूर्नामेट को पाकिस्तान से बाहर कराना पड़ेगा. बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास दिसंबर 2024 तक का समय था. हालांकि, अब ये अवधि पूरी हो चुकी है और उन्हें 12 परवरी तक स्टेडियम के सभी कार्यों को पूरा करना होगा. ये टूर्निामेंट से एक हफ्ते पहले का समय होगा और आईसीसी सभी स्टेडियम की समीक्षा करेगी.

अब तक तैयार नही हुए हैं स्टेडियम

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक "पाकिस्तान से मैदानों की जो तस्वीर सामने आई है, वो बहुत निराशाजनक तस्वीर है. तीनों स्टेडियम अभी तैयार नहीं हुए हैं और यह नवीनीकरण बल्कि उचित निर्माण कार्य चल रहा है. सीटें, फ्लडलाइट्स और यहां तक ​​कि आउटफील्ड और खेल की सतहों पर भी बहुत काम बाकी है."

इस समय मौसम निर्माण और फिनिशिंग कार्य के लिए अनुकूल नहीं है. गद्दाफी में, प्लास्टर का काम भी अभी तक पूरा नहीं हुआ है. अधिकांश समय फिनिशिंग कार्य में लग जाता है क्योंकि इसमें ड्रेसिंग रूम सहित अन्य जगहों के कार्य शामिल हैं.  ICC के पास एक चेकलिस्ट है जिसे पूरा करने की आवश्यकता है. इसके अलावा स्टेडियम में रेलिंग जैसे तमामा अन्य कार्य अभी तक नही हो सके हैं.

दुबई में हो सकता है टूर्नामेंट

अगर पाकिस्तान तय समय में स्टेडियम के कार्यों को पूरा नही कर सका, तो फिर इसके लिए आईसीसी दूसरे वेन्यू पर विचार कर सकता है. इसके अलावा भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलने वाला है और अगर सारे काम पूरे नही हुए, तो पूरा टूर्नामेंट को दुबई में ही कराया जा सकता है.