menu-icon
India Daily

न्यूजीलैंड की दिग्गज खिलाड़ी सोफी डिवाइन ने किया संन्यास का ऐलान, इस दिन मैदान पर खेलेंगी अपना आखिरी मैच

Sophie Devine Retirement: न्यूजीलैंड की दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी सोफी डिवाइन ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. वे आखिरी बार इस फॉर्मेट में भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में खेलती हुई दिखाई देने वाली हैं.

Sophie Devine
Courtesy: Social Media

Sophie Devine Retirement: न्यूजीलैंड की कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर सोफी डिवाइन ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने 17 जून 2025 को पुष्टि की कि 35 साल की सोफी इस साल आईसीसी महिला वनडे विश्व कप के बाद वनडे फॉर्मेट को अलविदा कह देंगी. वे अपने आखिरी वनडे मैच विश्व कप में खेलेंगी, जो 1 अक्टूबर 2025 से भारत के इंदौर में शुरू होगा. 

सोफी डिवाइन ने 17 साल की उम्र में 2006 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था. उस समय वे नंबर 11 पर बल्लेबाजी करती थीं लेकिन मेहनत और लगन से वे विश्व की सबसे खतरनाक ऑलराउंडर बन गईं. अपने 152 वनडे मैचों में सोफी ने 3,990 रन बनाए, जिसमें 8 शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं. वे विश्व कप में 4,000 रन का आंकड़ा छूकर तीसरे स्थान पर पहुंच सकती हैं.

कप्तानी और टी20 विश्व कप की जीत

सोफी को 2020 में न्यूजीलैंड टीम का कप्तान बनाया गया. उनके नेतृत्व में टीम ने कई बदलाव देखे. पिछले साल उन्होंने टीम को आईसीसी टी20 विश्व कप में चैंपियन बनाया, जो उनके करियर का सबसे बड़ा लम्हा था. हालांकि, वनडे विश्व कप में न्यूजीलैंड को पिछले दो टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज से आगे बढ़ने में कामयाबी नहीं मिली.

संन्यास का फैसला और भविष्य की योजना

सोफी ने अपने संन्यास के फैसले पर कहा, “मुझे लगता है कि अब पीछे हटने का सही समय है. मैं न्यूजीलैंड क्रिकेट की शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मुझे सपोर्ट किया. मैं अगले छह से नौ महीने तक इस युवा टीम को अपना सब कुछ देना चाहती हूं. मुझे इस टीम का भविष्य बहुत उज्ज्वल दिखता है.”

न्यूजीलैंड क्रिकेट की महिला हाई परफॉर्मेंस प्रमुख लिज ग्रीन ने कहा, “सोफी ने करीब 20 साल तक व्हाइट फर्न्स के लिए शानदार योगदान दिया. उनका यह फैसला नई खिलाड़ियों के लिए मौके खोलेगा, और हम खुश हैं कि वे अभी भी समय-समय पर हमारे साथ जुड़ी रहेंगी.”

विश्व कप में आखिरी बार दिखेंगी सोफी

सोफी डिवाइन का आखिरी वनडे टूर्नामेंट आईसीसी महिला विश्व कप 2025 होगा, जो भारत में खेला जाएगा. व्हाइट फर्न्स अपना पहला मैच 1 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में खेलेगी. सोफी इस टूर्नामेंट में अपनी कप्तानी और ऑलराउंड प्रदर्शन से वनडे क्रिकेट को यादगार विदाई देना चाहेंगी.