menu-icon
India Daily

'चल निकल...', बैटर के आउट होने पर काव्या मारन भड़की-Video

विपराज निगम के रन आउट होने पर सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन का उत्साह देखने लायक था. स्टैंड में बैठीं काव्या ने अग्रेसिव अंदाज में इस विकेट का जश्न मनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
SRH vs DC
Courtesy: Social Media

सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया, लेकिन इस अधूरे मैच ने कई यादगार पल दिए. हैदराबाद की शानदार गेंदबाजी और काव्या मारन के अग्रेसिव जश्न ने क्रिकेट प्रशंसकों का ध्यान खींचा. यह मुकाबला भले ही पूरा नहीं हो सका, लेकिन इसने दर्शकों को रोमांच से भर दिया.

मैच की शुरुआत में सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया. दिल्ली की आधी टीम महज 29 रनों पर पवेलियन लौट चुकी थी. करुण नायर (0), फाफ डू प्लेसिस (3), अभिषेक पोरेल (8), केएल राहुल (10) और अक्षर पटेल (6) जैसे बड़े नाम सस्ते में आउट हो गए. हैदराबाद के गेंदबाजों ने अपनी रणनीति और अनुशासन से दिल्ली को बैकफुट पर धकेल दिया. 

13वें ओवर की पहली गेंद पर अनिकेत वर्मा ने विपराज निगम (18) को रन आउट कर दिल्ली को छठा झटका दिया. इस समय दिल्ली का स्कोर 62 रन था, और ऐसा लग रहा था कि उनकी पूरी पारी 100 रनों के अंदर सिमट जाएगी.  विपराज निगम के रन आउट होने पर सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन का उत्साह देखने लायक था. स्टैंड में बैठीं काव्या ने अग्रेसिव अंदाज में इस विकेट का जश्न मनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. 

स्टब्स और शर्मा ने दिल्ली को दिलाई राहत

हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स के लिए ट्रिस्टन स्टब्स (41) और आशुतोष शर्मा (41) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को संकट से निकाला. दोनों ने मिलकर महत्वपूर्ण साझेदारी की और दिल्ली को 133 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. लेकिन बारिश ने मैच को पूरा होने से रोक दिया, जिससे दोनों टीमें अंक बांटने को मजबूर हुईं.

Topics