South Africa vs Sri Lanka: श्रीलंका क्रिकेट टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर है, जहां वो 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहला मुकाबला डरबन के किंग्समीड मैदान पर 27 नवंबर से शुरू हुआ है, जिसमें श्रीलंका की टीम ने पहले दिन उम्दा प्रदर्शन किया. बारिश से प्रभावित पहले दिन श्रीलंकाई गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका को 80/4 के स्कोर पर रोक दिया. श्रीलंका के लिए लाहिरू कुमारा ने चार ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि विश्वा फर्नांडो और असिथा फर्नांडो ने भी एक-एक विकेट चटकाए. पहले दिन लाहिरू कुमारा ने एक कमाल की गेंद डाली, जिस पर अफ्रीकी बैटर डेविड बेडिंघम चारों खाने चित हो गए.
Stumps shattered by Lahiru Kumara. #SAvsSLpic.twitter.com/YswpRxhabg
— Sanju (@SanjeewaKUK) November 27, 2024
दरअसल, लाहिरू कुमारा अपनी टीम के लिए 18वां ओवर डालने आए थे. इस ओवर की पहली ही गेंद पर उन्होंने डेविड बेडिंघम का स्टंप उखाड़ दिया. यह एक खतरनाक इनस्विंग थी, जो पड़कर अंदर आई और ऑफ स्टंप को उखाड़ ले गई. आउट होने के बाद बेडिंघम हैरान दिखे. अब इस शानदार विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मैच का हाल....
अगर मैच की बात करें तो श्रीलंका के कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसे गेंदबाजों ने सही साबित कर दिया. असिथा फर्नांडो ने दिन के तीसरे ओवर में ही ऐडन मार्करम (9) को स्लिप में कैच कराकर आउट कराया. फिर 3 गेंद बाद विश्वा फर्नांडो ने टोनी डी जोरजी का शिकार करके दूसरी सफलता दिलाई.
अफ्रीका के 2 विकेट गिरने के बाद ट्रिस्टन स्टब्स ने दूसरे छोर से आक्रमण बल्लेबाजी की और 14 वें ओवर में लाहिरू कुमारा को चार चौके लगा दिए, हालांकि इस तेज गेंदबाज ने वापसी करते हुए अगले ओवर में ही ट्रिस्टन स्टब्स को आउट कर दिया. फिर कुमारा ने अपने अगले ओवर में डेविड बेडिंघम के स्टंप उखाड़ दिए और प्रोटियाज का स्कोर 54/4 हो गया. पहले दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान टेम्बा बावुमा (28*) और काइल वेरिन (9*) नाबाद लौटे. स्कोर 80/4 रहा.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
श्रीलंका-पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चंडीमल, धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कामिंदु मेंडिस, प्रभात जयसूर्या, लाहिरू कुमारा, असिथा फर्नांडो, विश्व फर्नांडो
दक्षिण अफ्रीका- टोनी डी ज़ोरज़ी, एडेन मार्कराम, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (सी), डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (डब्ल्यू), वियान मुल्डर, मार्को जानसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा.