menu-icon
India Daily

कार्डियक अरेस्ट से जंग हार गया 'अजेय क्रिकेटर', घातक गेंदबाजी से लेकर मैच रेफरी तक ऐसा रहा सफर

Mike Procter dies: साउथ अफ्रीका के स्टार आलराउडंर रहे Mike Procter का निधन हो गया है. 

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
Mike Procter dies

Mike Procter dies: साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर  माइक प्रॉक्टर अब इस दुनिया में नहीं रहे. 77 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. बताया गया है कि कार्डियक अरेस्ट के चलते उनकी मौत हुई है. उन्होंने डरबन में अपने घर के पास के अस्पताल में आखिरी सांस ली. ये खबर सामने आते ही क्रिकेट जगत में शोक की लहर है.  माइक प्रॉक्टर साउथ अफ्रीका के स्टार आलराउंडर थे, जो हमेशा जीतने के लिए खेलते थे. उन्होंने घातक गेंदबाज बनने से लेकर मैच रेफरी तक का सफर तय किया.

माइक प्रॉक्टर की पत्नी जानी-मानी टेनिस स्टार रही हैं. उन्होंने अपने पति की मौत से जुड़ी जानकारी देते हुए बताया कि हार्ट सर्जरी के दौरान कुछ परेशानियां हुईं, जिससे उन्हें कार्डिएक अरेस्ट हुआ, वो एक बार बेहोश हुए तो फिर होश में नहीं आए. 

कौन थे माइक प्रॉक्टर? 

माइक प्रॉक्टर साउथ अफ्रीका के दिग्गज आलराउंडर रहे. वो तेज गेंदबाजी करते थे और हार्ड-हिटिंग बल्लेबाज थे. 

पहले कोच बने, फिर मैच रेफरी भी रहे

  1. माइक प्रॉक्टर साउथ अफ्रीका की टीम के हेड को भी रहे.
  2. बतौर कोच उन्होंने 1992 के विश्व कप में टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया था.
  3. 2002-2008 के बीच आईसीसी मैच रेफरी के रूप में काम किया था. 
  4. माइक प्रॉक्टर को  को चेस्ट-ऑन एक्शन के लिए पहचाना जाता था.
  5. वे इंग्लिश काउंटी ग्लॉस्टरशायर से भी जुड़े रहे. 

माइक प्रॉक्टर अजेय क्रिकेटर कैसे रहे?

माइक प्रॉक्टर को इसलिए अजेय क्रिकटर कहा जाता है, क्योंकि उन्होंने इंटरनेशनल करियर में एक भी मैच नहीं हारा. उन्होंने अपने देश के लिए 1966-67-1969 तक क्रिकेट खेला. इस दौरान 7 मैच खेले, जिनमें 15.02 की औसत से 41 शिकार किए थे. 7 में से उन्होंने 6 मैच जीते, जबकि एक मुकाबला ड्रा रहा. इस तरह उन्होंने अपने पूरे करियर में एक भी मैच नहीं हारा.

घरेलू करियर बढ़िया रहा

माइक प्रॉक्टर का घरेलू क्रिकेट करियर बढ़िया रहा. उन्होंने 401 प्रथम श्रेणी मैचों में 36.01 की औसत से 48 शतक और 109 अर्द्धशतक के साथ 21,936 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 19.53 की औसत से 1,417 विकेट भी लिए थे.