Sourav Ganguly: भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली एक बार फिर क्रिकेट प्रशासन में वापसी कर रहे हैं. इस बार वह बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB) के नए अध्यक्ष चुने गए हैं. गांगुली ने 2019 से 2022 तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाई थी और अब वह अपने पुराने रोल में लौट आए हैं.
बता दें कि इससे पहले खबर सामने आई थी कि सौरव गांगुली की तरह ही किसी बड़े खिलाड़ी को बीसीसीआई का अगला अध्यक्ष चुना जाएगा. ऐसे में अब गांगुली नहीं बनने वाले हैं और उनके स्थान पर किसी अन्य को चुना जाएगा.
सौरव गांगुली को रविवार को CAB के अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध चुना गया. वह अपने बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली की जगह लेंगे, जो पहले इस पद पर थे. गांगुली के लिए यह कोई नया अनुभव नहीं है. इससे पहले वह 2015 से 2019 तक CAB के अध्यक्ष रह चुके हैं. उस समय उन्होंने बंगाल क्रिकेट को नई दिशा देने में अहम भूमिका निभाई थी.
इसके बाद वह BCCI के अध्यक्ष बने थे.अब, गांगुली CAB की ओर से 28 सितंबर को मुंबई में होने वाली BCCI की वार्षिक आम बैठक (AGM) में बंगाल का प्रतिनिधित्व करेंगे. खबरों के अनुसार, CAB के शीर्ष परिषद ने सर्वसम्मति से उन्हें इस भूमिका के लिए नामित किया था.
गांगुली के अध्यक्ष बनने के साथ ही बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन में बड़े बदलाव की उम्मीद की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, CAB के कई प्रमुख पदों पर नए चेहरों को जिम्मेदारी दी जा सकती है. वर्तमान में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष अमालेंदु बिस्वास, सचिव नरेश ओझा, कोषाध्यक्ष प्रबीर चक्रवर्ती और संयुक्त सचिव देबब्रत दास का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. इसके अलावा, देबब्रत दास पर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगने के बाद उन्हें पहले ही निलंबित किया जा चुका है.
गांगुली का प्रभाव सिर्फ भारतीय क्रिकेट तक सीमित नहीं है. हाल ही में, उन्होंने साउथ अफ्रीका की टी20 लीग SA20 में प्रिटोरिया कैपिटल्स के मुख्य कोच की जिम्मेदारी संभाली है. उन्होंने जोनाथन ट्रॉट की जगह ली है. प्रिटोरिया कैपिटल्स ने पहले सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन फाइनल में सनराइजर्स ईस्टर्न केप से हार गई थी.