menu-icon
India Daily

IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच का बॉयकॉट के बाद BCCI का बड़ा फैसला, कर डाला बड़ा बदलाव

Asia Cup 2025, IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का पूरे भारत में बॉयकॉट हो रहा है. ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा बदलाव किया है. बोर्ड ने मैच के लिए डाले गए प्रोमो के कैप्शन में बड़ा बदलाव किया है.

BCCI
Courtesy: Social Media

Asia Cup 2025, IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच हमेशा से ही सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन इस बार एशिया कप 2025 में दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबले ने विवादों को जन्म दिया. भारत में कई लोगों और संगठनों ने इस मैच का बॉयकॉट करने की मांग की थी.

इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक बड़ा फैसला लिया. BCCI ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बदलाव कर इस मैच के प्रचार को कम करने की कोशिश की. उन्होंने इस मुकाबले से पहले एक बदलाव किया है.

BCCI ने किया बड़ा बदलाव

BCCI ने शुरू में अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर भारत-पाकिस्तान मैच के लिए एक प्रचार पोस्ट डाली थी, जिसमें लिखा था, “निरंतर, तैयार और जोश से भरे हुए. #TeamIndia के लिए #AsiaCup2025 में यह दूसरा मैच है.” 

इस पोस्ट में #INDvPAK हैशटैग का भी इस्तेमाल किया गया था. लेकिन बॉयकॉट की मांगों और आलोचनाओं के बाद BCCI ने इस पोस्ट को हटा दिया और एक नया पोस्ट अपलोड किया, जिसमें लिखा था, “तैयार और जोश से भरे हुए.” इस बार हैशटैग #INDvPAK को हटा दिया गया. इस बदलाव को BCCI का विवादों से बचने का प्रयास माना जा रहा है.

बॉयकॉट की मांग और विरोध प्रदर्शन

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी, के बाद से देश में इस मैच के खिलाफ आवाजें उठ रही थीं. कई राजनीतिक दलों और संगठनों ने इस मैच का विरोध किया. शिवसेना (UBT) ने महाराष्ट्र और जम्मू में प्रदर्शन किए, जबकि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी सड़कों पर उतरकर विरोध जताया.

हैदराबाद में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि क्या इस मैच से होने वाली कमाई पहलगाम हमले में मारे गए लोगों की जान से ज्यादा महत्वपूर्ण है. शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने भी बीजेपी पर तंज कसते हुए उनकी “राष्ट्रवाद” की नीति पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार राष्ट्रवाद की बात करती है, तो दूसरी तरफ इस तरह के मैच को अनुमति देना दोहरा मापदंड दर्शाता है.