Asia Cup, IND vs PAK: भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने रविवार 14 सितंबर को दुबई में एशिया कप 2025 के बड़े मैच के टॉस के दौरान अपने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा के साथ पारंपरिक हाथ मिलाने से परहेज किया. जब रवि शास्त्री ने टॉस पेश किया तो दोनों कप्तान एक-दूसरे के पास खड़े थे, लेकिन उन्होंने हाथ नहीं मिलाने का फैसला किया.
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, सूर्यकुमार यादव ने टॉस से कुछ घंटे पहले टीम प्रबंधन को बता दिया था कि वह टॉस के समय पाकिस्तानी कप्तान के साथ पारंपरिक व्यवहार नहीं करेंगे. उन्होंने अपने बाकी साथियों से भी कहा कि यह उन पर निर्भर है कि वे पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाएं या नहीं. रविवार को ग्रुप ए मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
पहलगाम हमले का असर
पहलगाम आतंकी हमले, जिसमें 26 लोग मारे गए थे, और भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद खिलाड़ियों को अपने देश में उपजे आक्रोश का एहसास है, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और सरकार ने दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए सहमति दे दी थी, इसलिए उनके पास कोई विकल्प नहीं बचा था. सहायक कोच रयान टेन डोएशेट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मैच से एक दिन पहले टीम मीटिंग में खिलाड़ियों की चिंताओं पर चर्चा की गई.
उन्होंने कहा कि हमने सुबह ही इस पर बात की थी. हम ज़ाहिर तौर पर लोगों की भावनाओं और उनकी प्रबल भावनाओं से वाकिफ हैं. और गौती (कोच गौतम गंभीर ) का संदेश बेहद पेशेवर रहा है, उन चीज़ों की चिंता न करने की बात जो हमारे नियंत्रण में नहीं हैं. मुझे इसमें कोई शक नहीं कि खिलाड़ी भारत की ज़्यादातर जनता की सहानुभूति और भावनाओं को समझते हैं. एशिया कप काफ़ी समय से अधर में लटका हुआ था, और हम बस इंतज़ार कर रहे थे.
टॉस के दौरान एक-दूसरे को किया नजरअंदाज
टॉस से पहले भी माहौल ठंडा था. दोनों टीमों के खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ़ लगभग एक-दूसरे के साथ पिच का मुआयना कर रहे थे. लेकिन उन्होंने एक-दूसरे को बमुश्किल पहचाना, न ही एक-दूसरे से दुआ-सलाम की, मानो उन्हें एक-दूसरे की मौजूदगी का कोई अंदाज़ा ही न हो. पिच के एक तरफ भारत अपना वार्म-अप कर रहा था और दूसरी तरफ पाकिस्तान के गेंदबाज अभ्यास विकेट पर पूरी ताकत से खेल रहे थे.