menu-icon
India Daily
share--v1

महिला T20I क्रिकेट में स्मृति मंधाना का धमाका! हरमनप्रीत के बाद ऐसा करने वाली सिर्फ दूसरी भारतीय बल्लेबाज

भारतीय महिला बल्लेबाज स्मृति मंधाना शुक्रवार को टी20 क्रिकेट में 3,000 रन बनाने वाली दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर बन गईं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मैच में उन्होंने यह कारनामा किया.

auth-image
Antriksh Singh
Smriti Mandhana

भारतीय महिला बल्लेबाज स्मृति मंधाना शुक्रवार को टी20 क्रिकेट में 3,000 रन बनाने वाली दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर बन गईं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मैच में उन्होंने यह कारनामा किया.

मंधाना दुनिया की छठी खिलाड़ी हैं जिन्होंने टी20 क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने 2013 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना टी20 करियर शुरू किया था. 10 साल के लंबे करियर में उन्होंने 125 टी20 मैच खेले हैं और आज के मैच से पहले उनके नाम 2998 रन दर्ज थे. उनका औसत 27 से ज्यादा का है और स्ट्राइक रेट 122 से ज्यादा का है. 

मंधाना ने अपने टी20 करियर में 22 अर्धशतक लगाए हैं लेकिन अभी तक शतक नहीं लगा पाया है. भारतीय खिलाड़ियों में स्मृति मंधाना टी20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कप्तान हरमनप्रीत कौर के बाद दूसरे स्थान पर हैं. हरमनप्रीत ने अपने लंबे करियर में 158 मैचों में 3195 रन बनाए हैं.

हालांकि, अगर मंधाना 2024 में कुछ अच्छी पारियां खेलती हैं तो वह टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय बल्लेबाज बन सकती हैं. लेकिन फिलहाल टीम इंडिया का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज जीतना है, इसलिए व्यक्तिगत रिकॉर्ड मंधाना के लिए उतने महत्वपूर्ण नहीं होंगे.