menu-icon
India Daily
share--v1

2023 का बेस्ट क्रिकेटर कौन? विराट कोहली और रवींद्र जडेजा का पैट कमिंस और ट्रैविस हेड से मुकाबला!

ICC Men's Test Cricketer of the Year 2023: चार दिग्गज क्रिकेटरों को 2023 के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का खिताब जीतने की दौड़ में शामिल किया गया है. इनमें दो भारतीय खिलाड़ी - विराट कोहली और रवींद्र जडेजा भी हैं. बाकी दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं - कप्तान पैट कमिंस और फाइनल के हीरो ट्रैविस हेड.

auth-image
Antriksh Singh
ICC Men's Test Cricketer of the Year 2023:

ICC Men's Test Cricketer of the Year 2023: चार दिग्गज क्रिकेटरों को 2023 के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का खिताब जीतने की दौड़ में शामिल किया गया है. इनमें दो भारतीय खिलाड़ी - विराट कोहली और रवींद्र जडेजा भी हैं. बाकी दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं - कप्तान पैट कमिंस और फाइनल के हीरो ट्रैविस हेड. आइए इन चार शानदार क्रिकेटरों के प्रदर्शन पर नजर डालें:

विराट कोहली:

2022 के दूसरे छमाही से शानदार फॉर्म में वापसी, टेस्ट और वनडे दोनों प्रारूपों में रनों की बरसात.
टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महत्वपूर्ण 44 रन और डेटिंग्स टेस्ट में शानदार 186 रन.
वनडे में सबसे ज्यादा 6 शतक लगाकर सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए.
वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन, सबसे ज्यादा 765 रन बनाए.

रवींद्र जडेजा:

2023 की शुरुआत में घुटने की चोट के कारण कुछ मैचों से बाहर रहे, लेकिन वापसी शानदार.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 22 विकेट लिए और भारत को जीत में अहम भूमिका निभाई.
टेस्ट में भी बल्ले से कमाल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में 70 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में 48 रन बनाए.
वनडे में भी 31 विकेट लेकर चमके, वर्ल्ड कप में 16 विकेट लिए.

ट्रैविस हेड:

2022 में वनडे टीम ऑफ द ईयर का हिस्सा, 2023 में और ऊंचाइयों पर पहुंचे.
हाथ टूटने की चोट के बावजूद वर्ल्ड कप में वापसी और शानदार प्रदर्शन.
दोनों वनडे शतक वर्ल्ड कप में जड़े, सेमीफाइनल और फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच.
टेस्ट में भी शानदार प्रदर्शन, ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

पैट कमिंस:

2023 में खिलाड़ी और कप्तान दोनों के रूप में शानदार प्रदर्शन.
ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, एशेज सीरीज और वर्ल्ड कप का खिताब दिलाया.
टेस्ट में बल्ले और गेंद दोनों से कमाल, एशेज टेस्ट में 38 रन और 4 विकेट लेकर मैच को रोमांचक बनाया.
वर्ल्ड कप में लगातार 9 जीत दिलाकर ऑस्ट्रेलिया को छठी बार चैंपियन बनाया.

ये चारों दिग्गज क्रिकेटरों ने 2023 में शानदार प्रदर्शन किया है. आखिर में कौन 2023 का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर बनेगा, यह फैसला तो वोटिंग के बाद ही होगा, लेकिन इतना तो तय है कि ये सभी खिलाड़ी क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचक पल देने में कामयाब रहे हैं.