menu-icon
India Daily

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की हुई जमकर कुटाई, कुसल मेंडिस ने शतक जड़कर कंगारूओं की नाक में किया दम

Kusal Mendis Century: श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में अपनी शानदार बल्लेबाजी का जलवा दिखाया. उन्होंने अपनी पांचवीं वनडे सेंचुरी पूरी की, और वह भी शानदार अंदाज में. यह शानदार पल श्रीलंका की पारी के 43वें ओवर में आया, जब उन्होंने एरॉन हार्डी की गेंद पर एक रन लेकर अपना शतक पूरा किया.

Kusal Mendis
Courtesy: X

Kusal Mendis Century: श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में अपनी शानदार बल्लेबाजी का जलवा दिखाया. उन्होंने अपनी पांचवीं वनडे सेंचुरी पूरी की, और वह भी शानदार अंदाज में. यह शानदार पल श्रीलंका की पारी के 43वें ओवर में आया, जब उन्होंने एरॉन हार्डी की गेंद पर एक रन लेकर अपना शतक पूरा किया. 113 गेंदों पर 11 चौकों से सजे उनके इस पारी ने सभी का दिल जीत लिया. शतक पूरा करते ही उन्होंने अपना हेलमेट उतारा और अपने साथी खिलाड़ियों और दर्शकों का धन्यवाद किया. 

कुसल मेंडिस का यह शतक उनके करियर का 15वां अंतरराष्ट्रीय शतक था, जो विभिन्न प्रारूपों में उनका महत्वपूर्ण योगदान था. उनके द्वारा खेली गई इस पारी ने श्रीलंका को मजबूत स्थिति में पहुंचाया, खासकर जब उन्हें ऑस्ट्रेलिया की मजबूत गेंदबाजी का सामना करना पड़ रहा था. 

कुसल मेंडिस ने की ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर कुटाई

हालांकि, कुसल मेंडिस का शतक कुछ ही देर तक टिका, क्योंकि शतक पूरा करने के बाद उन्हें आदम जैम्पा ने शिकार बना लिया. जैम्पा की गेंद पर मेंडिस एक स्लॉग स्वीप खेलने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन गेंद उनके बल्ले से ठीक से संपर्क नहीं कर पाई और मिडविकेट पर मैट शॉर्ट के हाथों में चली गई. 

श्रीलंका की मजबूत शुरुआत

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक शुरुआती झटका झेला, जब एरॉन हार्डी ने पठुम निसंका को आउट किया. हालांकि, निशान मदुष्का ने 70 गेंदों में 51 रन बनाकर कुसल मेंडिस के साथ मिलकर पारी को संभाला. इन दोनों की साझेदारी ने श्रीलंका की पारी को एक ठोस आधार दिया, जबकि जैम्पा के बाद के ओवरों ने थोड़ा दबाव जरूर बनाया. 

श्रीलंका की शानदार बल्लेबाजी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलंबो में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका ने शानदार बल्लेबाजी की. इस मुकाबले में मेंडिस की शतकीय पारी के अलावा कप्तान चरिथ असलंका ने भी 66 गेंदों पर नाबाद 78 रनों की पारी खेली. इन दोनों की बल्लेबाजी की बदौलत श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 281 रन बना लिए.